TVS की यह दमदार बाइक, 60 km की देती है माइलेज , 49 रुपये प्रतिदिन देकर ले जायें अपने घर | TVS ki yah Damdar Bike, 60 km ki Deti hai Mileage
TVS की यह दमदार बाइक, 60 km की देती है माइलेज , 49 रुपये प्रतिदिन देकर ले जायें अपने घर
TVS ki yah Damdar Bike, 60 km ki Deti hai Mileage इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसी दमदार बाइक के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए एक वाकई वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकती है।
इस समय भारत में हर बजट और जरूरत के हिसाब से आपको बाइक्स आसानी से मिल जायेंगी। लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसी दमदार बाइक के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए एक वाकई वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकती है। डिजाइन और स्टाइल के मामले में यह अपने सेगमेंट की बाकी की बाइक्स से थोड़ी अलग भी है। खास बात यह है कि इस बाइक को खरीदना एक दम आसान है और इसकी कीमत भी आपके बजट में फिट होगी। आइये जानते हैं।
TVS की यह दमदार बाइक pHOTO |
कीमत और ऑफर
जिस बाइक के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसका नाम है TVS XL100, जोकि एक बाइक है जिसे मोपेड के नाम से भी जाना जाता है। रोजाना की जरूरत को पूरा करने के लिए TVS XL को मार्केट मेंउतारा गया है। बात कीमत की करें तो TVS XL100 में 5 वेरिएंट मिलते हैं। इसकी दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 42 हजार रुपये से लेकर 53 हजार रुपये तक जाती है। ऑफर की बात करें तो आप इसे आप 49 रुपये प्रतिदिन देकर ले जा सकते हैं। इतना ही नहीं इस बाइक पर 7999 रुपये की डाउन पेमेंट का भी ऑफर चल रहा है। इसके अलावा इस मॉडल पर Buy now Pay Later की भी सुविधा दी जा रही है।
28 Year-Old Becomes A Rich Man By Trading Online
Olymp Trade
tvs_xl_100.jpg
किफायती इंजन
बात इंजन की करें तो TVS XL 100 में 99.7 cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जोकि 4.3 bhp की पावर और 6.5 Nm का टार्क देता है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है, जोकि 15 फीसदी ज्यादा माइलेज देता है। एक लीटर में यह बाइक 67 किलोमीटर की माइलेज देती है।इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों का ऑप्शन मिलता है। इसका कर्ब वजन 89 किलोग्राम है जबकि इसका पे-लोड 130 किलोग्राम है। इसका व्हीलबेस 1228mm है। इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है। TVS XL 100 ऐसे ग्राहकों को टारगेट करती है जोकि किफायती और यूटिलिटी टू-व्हीलर की तलाश में हैं, यह वजन में हल्की है और इसे आप हैवी ट्रैफिक में भी इसे आसानी से चला सकते हैं।