Galaxy A13 5G with 50MP Camera, 4GB RAM, 5000mAh Battery | सैमसंग Galaxy A13 5G जल्द होगा लॉन्च! - HindiShayariH
उम्मीद यही है कि फोन में वो ही स्पेसिफिकेशंस होंगे, जो इस फोन के ग्लोबल वैरिएंट में हैं। सैमसंग Galaxy A13 5G with 50MP Camera, 4GB RAM, 5000mAh Battery | Galaxy A13 5G जल्द होगा लॉन्च
सैमसंग गैलेक्सी A13 5G जल्द |
सैमसंग अपने दो स्मार्टफोन्स Galaxy A13 5G और Galaxy A13 4G को पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च कर चुकी है। हालांकि कंपनी ने A13 के 5G मॉडल को यूरोप में पेश नहीं किया था, जो अब जल्द वहां भी आ सकता है। इसके ग्लोबल वैरिएंट्स में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 700 चिपसेट, 4 जीबी रैम, 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी की खूबियां हैं। अब एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी जल्द यूरोपीय मार्केट के लिए 5G वैरिएंट लॉन्च करने को तैयार है।
GalaxyClub ने यह जानकारी दी है। बताया है कि उसे ग्रीस में सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक ऑनलाइन सपोर्ट पेज मिला है। हालांकि फोन के ऑफिशियल लॉन्च की जानकारी अभी नहीं है, पर एक मॉडल नंबर SM-A136B के साथ डिवाइस को दर्शाने वाला सपोर्ट पेज इशारा करता है कि लॉन्च जल्द होने वाला है। वेबसाइट पर फोन के मॉडल नंबर के अलावा कोई और जानकारी नहीं दी गई है।
वैसे, उम्मीद यही है कि फोन में वो ही स्पेसिफिकेशंस होंगे, जो इस फोन के ग्लोबल वैरिएंट में हैं। माना जा रहा है कि फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का PLS LCD पैनल दिया जाएगा। यह फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 700 चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से पैक किया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बात करें Samsung Galaxy A13 के 4जी वैरिएंट की, तो यह एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 पर रन करता है। इसमें 6.6 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दी गई है जिसमें इनफिनिटी वी नॉच मिलती है। डिस्प्ले के लिए Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में Exynos 850 SoC दिया गया है जिसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है।
कैमरा डिपार्टमेंट वैसा ही है, जैसा इसके 5जी मॉडल में है। फोन में 50 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। गैलेक्सी ए13 में 5000 एमएएच बैटरी दी गई है जिसके साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।