Honda Goldwing Tour DCT Airbag 2022 Know Price : मोटरसाइकिल, रिवर्स गियर के साथ 7-स्पीड DCT का मिला विकल्प, इतनी है कीमत - HindiShayariH
होंडा गोल्डविंग टूर डीसीटी एयरबैग
होंडा की यह मोटरसाइकिल सिर्फ एक रंग विकल्प गनमेटल ब्लैक मैटेलिक (ब्लैक-आउट इंजन फिनिश के साथ) उपलब्ध है। जिसमें कंपनी ने 1833cc का लिक्विड-कूल्ड, फ्लैट-सिक्स इंजन दिया है।
होंडा गोल्डविंग टूर डीसीटी एयरबैग |
2022 honda goldwing/gold wing tour dct Launched : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज भारत में 2022 Gold Wing Tour को लॉन्च कर दिया है, बेहद ही आकर्षक स्टाइल और दमदार पावर से लैस इस बाइक की कीमत 39.20 लाख (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) तय की गई है। बता दें, इस बाइक को सीबीयू मार्ग के माध्यम से देश में लाया गया है, जिसके चलते इसकी कीमतें आसमान छू गई हैं। गोल्ड विंग टूरर-मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग आज से ब्रांड की बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप के माध्यम से शुरू हो गई है।
रिवर्स गियर के साथ 7 स्पीड DCT
होंडा गोल्ड विंग मोटरसाइकिल सिर्फ एक रंग विकल्प गनमेटल ब्लैक मैटेलिक (Black Metalic) (ब्लैक-आउट इंजन फिनिश के साथ) उपलब्ध है। जिसमें कंपनी ने 1833cc का लिक्विड-कूल्ड, फ्लैट-सिक्स इंजन दिया है, जो 126 एचपी (5500 आरपीएम पर) की पावर और 170 एनएम (4500 आरपीएम पर) का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बतौर गियरबॉक्स बाइक में 7-स्पीड डीसीटी को शामिल किया गया है। जिसमें एक रिवर्स गियर भी दिया गया है।
एयरबैग का मिला विकल्प
यह टूरर बाइक चार राइडिंग मोड (टूर, स्पोर्ट, ईकॉन और रेन) में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी। मोटरसाइकिल के फ्रंट में डबल-विशबोन सस्पेंशन सेटअप मिलता है, साथ ही पीछे एक प्रो-लिंक सस्पेंशन मिलता है, और इसे एक एल्युमिनियम (डाई-कास्ट) ट्विन-ट्यूब फ्रेम पर तैयार किया गया है। इस टूरर बाइक को हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), होंडा की डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) तकनीक, डुअल कंबाइंड ब्रेक सिस्टम (D-CBS), ABS और एक एयरबैग के साथ उतारा गया है।
कई कनेक्टिविटी फीचर्स हुए शामिल
बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का TFT MID (इंस्ट्रूमेंट कंसोल में), इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्लाईस्क्रीन, ऑल-एलईडी लाइटिंग, ऑटो-कैंसलिंग संकेतक, क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट की और एक ऑन-बोर्ड ऑडियो शामिल हैं। इसके अलावा नेविगेशन सिस्टम और gyrocompass के साथ बहुत सारे कनेक्टिविटी विकल्प ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी उपलब्ध हैं।