Jaleel Manikpuri Shayari in Hindi Best Jaleel Manikpuri Selected Shayari Collection - जलील मानिकपुरी: चुनिंदा शेर - HindiShayariH
जलील मानिकपुरी शायरी हिंदी में |
जलील मानिकपुरी शायरी हिंदी में
दिल गया दिल-लगी नहीं जाती
रोते रोते हँसी नहीं जाती
रोज़ वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है क़िस्मत मेरी
जान दे देंगे तुम्हारे दर पर
हम अब उठने के लिए बैठे हैं
jaleel manikpuri shayari in hindi
तुझ से सौ बार मिल चुके लेकिन
तुझ से मिलने की आरज़ू है वही
आते आते आएगा उन को ख़याल
जाते जाते बे-ख़याली जाएगी
मोहब्बत रंग दे जाती है जब दिल दिल से मिलता है
मगर मुश्किल तो ये है दिल बड़ी मुश्किल से मिलता है
बात उल्टी वो समझते हैं जो कुछ कहता हूँ
अब के पूछा तो ये कह दूँगा कि हाल अच्छा है
मौत का आना भी देखा बार-हा
पर किसी पर दिल का आना और है
कुछ इस अदा से आप ने पूछा मिरा मिज़ाज
कहना पड़ा कि शुक्र है परवरदिगार का
ज़िंदगी क्या जो बसर हो चैन से
दिल में थोड़ी सी तमन्ना चाहिए
Jaleel manikpuri sher, jaleel manikpuri shayari, jaleel manikpuri ke sher, jaleel manikpuri ki shayari, जलील मानिकपुरी शेर, जलील मानिकपुरी शायरी, जलील मानिकपुरी के शेर, जलील मानिकपुरी की शायरी, उर्दू शेर, उर्दू शायरी,