KGF 2 Update Today: 'केजीएफ' 2 का क्लाइमैक्स, बोले संजय दत्त 'फिल्म की टीम न होती तो नहीं कर पाता शूट'
संजय दत्त - फोटो : सोशल मीडिया |
साउथ की फिल्मों में 'पुष्पा: द राइज' और 'आरआरआर' के बाद अगर किसी फिल्म का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है, तो वह यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का है। हालांकि इस बार फिल्म में रॉकी भाई के साथ ही अधीरा के रोल की भी खूब चर्चा हो रही है। यह रोल फिल्म में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त निभा रहे हैं। कैंसर से लड़ने के बाद इस फिल्म से संजय बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और इस रोल में उन्हें देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। फैंस के साथ-साथ संजय दत्त खुद भी 'केजीएफ 2' को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म से बॉलीवुड स्टार कन्नड़ सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। हाल ही में संजय दत्त ने फिल्म के क्लाइमैक्स के बारे में बात करते हुए अपना अनुभव साझा किया।
अधीरा, केजीएफ 2 में संजय दत्त - फोटो : social media |
केजीएफ 2
केजीएफ 2 ने संजय दत्त को एक ऐसा रोल दिया, जो एक बार फिर उन्हें लाइम लाइट में ले आया है। इस फिल्म में संजय खलनायक अधीरा की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे वह 'निडर, शक्तिशाली और निर्दयी' बताते हैं। बॉलीवुड के एक रोमांटिक हीरो रहे संजय दत्त के लिए एक निर्दयी व्यक्ति का रोल निभाना आसान नहीं रहा होगा। अपने रोल के बारे में बात करते हुए संजय ने इसे निभाते वक्त हुई दिक्कतों पर भी खुलकर बात की। संजय ने कहा, "जब आपको इतना शक्तिशाली और प्रभावशाली किरदार निभाना का मौका दिया जाता है, तो उसके लिए आपको पूरे दिल से महनत करनी पड़ती है। इसके साथ ही आपने अबतक जो भी सीखा है वह सब उस रोल के लिए लगाना पड़ता है। मैंने निर्देशक प्रशांत नील के किरदार को लेकर नजरिए को समझा। किरदार को समझने के बाद हम दोनों ने साथ बैठकर अधीरा का फर्स्ट लुक तैयार किया, जिसके लिए मैंने बहुत सारे सुझाव भी दिए थे।"
संजय दत्त - फोटो : सोशल मीडिया |
सिनेमा के बदलते रूप के बारे में बोले संजय
जहां एक तरफ संजय दत्त ने सिनेमा के बदलते रूप के साथ खुद को बदला है वहीं उन्होंने स्वीकार किया कि फिल्में बीते सालों में काफी बदली हैं। संजय ने कहा, "हम सभी भूल गए हैं कि सिनेमा हम सभी से बहुत बड़ा है। मुझे बताइये हीरो वाली एक्शन फिल्में कहां गई? हिंदी फिल्मों में दिखाई गई बहादुरी बेशक इसे बेहतर बनाती है लेकिन इंडस्ट्री के रूप में हमें लोगों के इंट्रस्ट को समझने की जरूरत है। जब हम दर्शकों को समझेंगे तबी उन्हें फिल्म देखने के बाद सीटी बजाने के लिए प्रेरित कर पाएंगे।"
संजय दत्त, अधीरा फिल्म केजीएफ 2 - फोटो : यूट्यूब |
केजीएफ की पूरी टीम ने रखा ख्याल
हम सभी जानते हैं कि संजय दत्त ने अपने जीवन में हर तरह के उतार चढ़ाव देखे हैं, इन्हीं में से एक उनका कैंसर से पीड़ीत होना था। संजय, जब इस फिल्म के एक्शन सींस की शूटिंग कर रहे थे तब साल 2020 में उन्हें लंग कैंसर का पता चला। उन्होंने उस समय को याद करते हुए कहा कि फिल्म की पूरी टीम ने उनका हम मुंकिन ध्यान रखा। उन्होंने कहा,"उन्होंने मेरे लिए सब किया, जो वो कर सकते थे। यहां तक की उन्होंने सींस को ग्रीन स्क्रीन पर शूट करने तक को कहा था। लेकिन एक अभिनेता के तौर पर मेरे लिए जरूरी था कि फिल्म को ढ़ंग से शूट किया जाए। हम सबने क्लाइमैक्स को बहुत बड़े तौर पर शूट करने का सोचा था और मैं उसे वैसे ही करना चाहता था। यह बहुत मुश्किल भरा क्लाइमैक्स था, इसमें मिट्टी, आग और भरपूर एक्शन था। मैं इसको कभी उन सबकी मदद के बिना शूट नहीं कर पाता।"
यश, संजय दत्त - फोटो : सोशल मीडिया |
संजय ने खोला राज अधीरा क्यों हैं इतना शक्तीशाली
संजय दत्त को लगता है कि अधीरा को इतना शक्तीशाली रॉकी की दमदार छवी के कारण बनाया गया है। उन्हें लगा कि यश जैसे बहतरीन नायक के सामने अधीरा जैसा खलनायक होना बहुत जरूरी था। संजय बोले,"रॉकी एक खतरानाक इंसान और साथ ही कुछ लोगों के लिए दयालू भी है। अधीरा को जिस तरह से दर्शाया गया है वो ज्यादातर रॉकी के रोल में यश की दी गई एनर्जी से प्रेरित है। यश एक बहुत ही दमदार अभिनेता हैं।"
संजय दत्त - फोटो : सोशल मीडिया |
फैंन को कहा शुक्रिया
संजय दत्त ने देश में फैले अपने लाखों फैंस को उनकी हर लड़ाई में उनका साथ देने के लिए धन्यवाद भी कहा। वह बोले,"मैं एक नए उत्साह के साथ बड़े पर्दे पर लोट रहा हूं और यह केवल मेरे शुभचिंतकों और फैंस के कारण हो पाया है। कैंसर भी मुझे हारने पर मजबूर नहीं कर सका और इसकी वजह सिर्फ मेरे फैंस के द्वारा की गई प्रार्थनाओं का नतीजा है।"