New Jija Sali Jokes in Hindi
बीवी बैठी अपने पसंदीदा धारावाहिक में मग्न थी ....
सोचा कि इस समय अगर रिमोट मांगा ।
तो यकीनन भूकंप आ जाएगा !
कोई बात नहीं ,
सुबह अखबार में खबरें पढ़ लूंगा ,
यह विचार कर मैं सोफे से उठने लगा !
तभी बेटा कमरे में आया और कुछ ढूंढने लगा ...
मैंने पूछा , “ क्या ढूंढ रहे हो ? " बेटा बोला ,
" रिमोट ! मैच देखना है ! कहां है रिमोट ?
" मैंने बीवी की तरफ इशारा किया तो बेटा बोला
“ अरे पापा , आपका नहीं , टीवी का रिमोट चाहिए !
jija sali jokes in hindi
बच्चे ने होमवर्क करते हुए प्रश्न किया ,
“ पापा , पछतावा क्या होता है ?
" पिता ने अपनी पत्नी को तिरछी निगाहों
से देखते हुए एक ठंडी सांस भरी !
बेटा ( मुस्कुराते हुए ) : बस पापा , मैं समझ गया ।
पति ने पत्नी का हाल - चाल जानने के लिए
टाइप किया , " कैसा है सिर दर्द ?
" और टाइप हो गया , “ कैसी हो सिर दर्द ?
" ऑफिस से निकले 4 घंटे हो गए
और पति घर जाने का साहस नहीं जुटा पा रहा है !
शादीशुदा आदमी उदास होता है
तो दोस्त पूछते ही हैं , “ क्या हुआ ?
" जवाब होता है , " कुछ नहीं यार ,
तेरी भाभी से कहासुनी हो गई !
” जबकि कहा कुछ नहीं होता ,
सिर्फ सुनी होती है !