सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G 1St Look is Out 8GB रैम वाले OnePlus Nord CE 2 Lite 5G का फोटो आया सामने, दिखा Realme फोन जैसा डिजाइन!


OnePlus Nord CE 2 Lite 5G 1St Look is Out 8GB रैम वाले OnePlus Nord CE 2 Lite 5G का फोटो आया सामने, दिखा Realme फोन जैसा डिजाइन!
वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी



वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी की एक फोटो ऑनलाइन देखी गई है, जो कंपनी ने शेयर की है। वनप्लस का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 28 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है। फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 695 SoC है, जिसे 8GB रैम के साथ पेअर किया जा सकता है। Nord CE 2 Lite 5G  ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। यह भारत में OnePlus 10R 5G और OnePlus Nord Buds के साथ लॉन्च किया जाएगा। 




Twitter पर OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की फोटो पोस्ट की गई है जिससे स्मार्टफोन के रियर डिज़ाइन का पता चलता है। फोटो में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखाया गया है जो Realme 9 Pro + 5G के रियर कैमरा मॉड्यूल जैसा दिखता है। OnePlus का लोगो रियर पैनल के बीच में दिया गया है, जबकि पावर बटन फोन के राइड साइड में दिए गए हैं। फोन के बॉटम को देखकर यह भी पता चलता है कि स्मार्टफोन के निचले हिस्से में 3.5mm हेडफोन जैक भी देखने को मिल सकता है। 



 
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की भारत में कीमत (उम्मीद)
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के बारे में आईं पिछली रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसकी शुरुआती कीमत 20 हजार रुपये हो सकती है। इसके रैम और स्टोरेज वेरिएंट की कन्फर्मेशन इसके लॉन्च के दिन ही की जा सकती है। फोन 28 अप्रैल को भारत में लाइव होगा। 
 
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 6.59 इंच डिस्प्ले होने की संभावना है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 SoC देखने को मिल सकता है जिसे 8GB तक रैम के साथ पेअर किया जा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज से लैस हो सकता है।

ऑप्टिक्स में यह ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा से लैस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट फेसिंग 16 मेगापिक्सल कैमरा फोन में होने की बात कही गई है। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 5,000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर 28 अप्रैल के लॉन्च इवेंट से पहले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है।




oneplus nord ce 2 lite 5g, वनप्लस नॉर्ड सीई लाइट 5जी प्राइस, oneplus nord ce 2 lite 5g price, वनप्लस नॉर्ड सीई लाइट 5जी की कीमत, oneplus nord ce 2 lite 5g price in india, वनप्लस नॉर्ड सीई लाइट 5जी स्पेसिफिकेशंस, oneplus nord ce 2 lite 5g specifications,oneplus nord ce 2 lite 5g launch 28 april,वनप्लस नॉर्ड सीई लाइट 5जी,

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे