Upcoming Electric Scooter in 2022 नए फीचर और डिजाइन के साथ बेहद खास दिख रही Suzuki Burgman 'सुजुकी' का नया Electric Scooter, 4G LTE - HindiShayariH
2022 में आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Upcoming Suzuki Burgman Electric Scooter in 2022)न केवल होंडा और यामाहा बल्कि सुजुकी भी देश में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है।जिसकी टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर देखी जा रही हैं। हालांकि सुजुकी ने भारत में अपने EV प्रोग्राम के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
'सुजुकी' का नया Electric Scooter |
Suzuki Burgman Electric Scooter : इलेक्ट्रिक वाहनों की दौड़ में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां लगातार इस सेगमेंट में नए स्कूटर लॉन्च कर रही है, इसी क्रम में सुजुकी भारतीय बाजार के लिए एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर तैयार कर रही है। जिसके प्रोटोटाइप मॉडल को टेस्टिंग पर देखा गया है। रिपोर्ट पर विश्वास करें तो यह कंपनी का देश में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है। स्कूटर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है, कि यह बर्गमैन 125 का इलेक्ट्रिक मॉडल होगा। हालांकि कंपनी की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
पेट्रोल स्कूटर के समान होगा डिजाइन
लुक्स की बात करें तो बर्गमैन स्ट्रीट 125 से आप परिचित है, इस स्कूटर की सामनें आई तस्वीरों में यह नीले और सफेद रंगों के ड्युअल दोहरे टोन पेंट स्कीम से लैस है, वहीं इसका सबसे मुख्य बिंदु है, इसमें एक एग्जॉस्ट कैनिस्टर का न होना है जो स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। इसमें फुटबोर्ड के चारों ओर ग्रे स्लीव है, कुल मिलाकर डिजाइन पर अभी सिर्फ यही कहा जा सकता है, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक स्कूटर में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
4G LTE जैसे फीचर से होगा लैस 'सुजुकी' |
4G LTE जैसे फीचर से होगा लैस
बता दें, पिछले साल की शुरुआत इस स्कूटर का एक पेटेंट लीक हुआ था, जिसमें इसके डिजाइन का खुलासा किया गया। इसमें बेहतर सुरक्षा के लिए रियर टायर हगर और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल का भी प्रयोग किया जाएगा। वहीं कंपनी इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ 4G LTE का फीचर का भी प्रयोग करेगी। यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ कनेक्टेड फीचर्स की भी अनुमति देता है। कुल मिलाकर कह सकते हैं, कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में बर्गम स्ट्रीट 125 के ज्यादात्तर फीचर्स आगे बढ़ाए गए हैं।
मिल सकती है 120किमी तक की रेंज
Suzuki ने अभी तक भारत में अपने EV प्रोग्राम के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3-4kWh बैटरी पैक और 4-6 kW इलेक्ट्रिक मोटर वाला पावरट्रेन होगा। रेंज पर बात करें तो यह स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 120किमी तक चलने में सक्षम होगा। फिलहाल इसकी सटीक लॉन्च टाइमलाइन की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि सुजुकी इस आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल के अंत में आधिकारिक तौर पर पेश करेगी।