Hindi Selected Romantic Shayari Collection | Love Poetry In Hindi: चुनिंदा 'रूमानी शेर' - HindiShayariH
Love Poetry In Hindi: चुनिंदा 'रूमानी शेर' रोमांटिक शायरी | Romantic sher, romantic shayari, roomani sher, roomani shayari, urdu sher, urdu shayari, रूमानी शेर, रूमानी शायरी, रोमांटिक शेर,
दिल की धड़कन को सुना ग़ौर से कल रात 'अदील'
जिस को मैं ढूँढता रहता हूँ बसा है मुझ में
- अदील ज़ैदी
आज की शाम गुज़ारेंगे हम छतरी में
बारिश होगी ख़बरें सुन कर आया हूँ
- इलियास बाबर आवान
टकरा गया वो मुझ से किताबें लिए हुए
फिर मेरा दिल और उस की किताबें बिखर गईं
- अज्ञात
रात तेरी यादों ने दिल को इस तरह छेड़ा
जैसे कोई चुटकी ले नर्म नर्म गालों में
- बशीर बद्र
यूँ तिरी याद में दिन रात मगन रहता हूँ
दिल धड़कना तिरे क़दमों की सदा लगता है
- शहज़ाद अहमद
देखो ये किसी और की आँखें हैं कि मेरी
देखूँ ये किसी और का चेहरा है कि तुम हो
- अहमद फ़राज़
हम ने उस को इतना देखा जितना देखा जा सकता था
लेकिन फिर भी दो आँखों से कितना देखा जा सकता था
- अज्ञात
इस क़दर भी तो न जज़्बात पे क़ाबू रक्खो
थक गए हो तो मिरे काँधे पे बाज़ू रक्खो
- इफ़्तिख़ार नसीम
देखूँ तिरे हाथों को तो लगता है तिरे हाथ
मंदिर में फ़क़त दीप जलाने के लिए हैं
- जाँ निसार अख़्तर
मैं हर हाल में मुस्कुराता रहूँगा
तुम्हारी मोहब्बत अगर साथ होगी
- बशीर बद्र