Hindi Shayari Muskurahat Selected Shayari Collection | मुस्कु-राहट शायरी हिंदी 2 लाइन Muskurahat पर कहे चुनिंदा शेर
Best Selected Shayari on मुस्कुराहट-शायरी हिंदी 2 लाइन | Hindi Shayari Muskurahat
![]() |
हिंदी 2 लाइन Muskurahat पर शेर |
कोई स्कूल की घंटी बजा दे
ये बच्चा मुस्कुराना चाहता है
- शकील जमाली
मुश्किलों में मुस्कुराना सीखिए
फूल बंजर में उगाना सीखिए
- नीरज गोस्वामी
मुस्कुराहट है हुस्न का ज़ेवर
मुस्कुराना न भूल जाया करो
- अब्दुल हमीद अदम
न जाने हार है या जीत क्या है
ग़मों पर मुस्कुराना आ गया है
- सय्यद एहतिशाम हुसैन
तड़प जाता हूँ जब बिजली चमकती देख लेता हूँ
कि इस से मिलता-जुलता सा किसी का मुस्कुराना है
- ग़ुलाम मुर्तज़ा कैफ़ काकोरी
हमें भी मुस्कुराना चाहिए था
मगर कोई बहाना चाहिए था
- आसिमा ताहिर
हमें बर्बादियों पे मुस्कुराना ख़ूब आता है
अँधेरी रात में दीपक जलाना ख़ूब आता है
- चाँदनी पांडे
मौत भी गर देख ले तो जल मरे
ज़िंदगी यूँ मुस्कुराना चाहिए
- अशोक गोयल अशोक
हादसों की ज़द पे हैं तो मुस्कुराना छोड़ दें
ज़लज़लों के ख़ौफ़ से क्या घर बनाना छोड़ दें
- वसीम बरेलवी
मसाइब को छुपाना जानता है
ये लड़का मुस्कुराना जानता है
- आजिज़ कमाल राना