है तुमसे वादा मां
हिंदी पोएट्री मां है तुमसे एक वादा मां
चलना है चलते जाना है
न मुड़ना है न थमना है
दो पल ठिठकू मैं चाहे पर
फिर से आगे बढ़ना है
जो दिया था वादा कभी तुमको
वो हर हाल में पूरा करना है ।
चाहे हो कितनी पथरीले डगर
हो चाहें बिछे कांटे पथ पर
ही लहू - लुहान उसके पग
पर वो थके से भी न थकेगी
जब तक न पा लेगी मंजिल
मनु ' रुके न रुक पाएगी ।
बस करना यकी मुझ पर तुम मा
हूं परी नहीं मैं गुरूर तेरा
पास तेरे कोई रुके न रुके
मैं साथ रहूगी तेरे सदा
न होऊंगी विचलित पथ से कभी
मान रखूंगी सारे रिश्तों का
निभाऊंगी सारे फर्ज में अपने
हर पल दूंगी मैं साथ तेरा
तुमसे मेरा सब कुछ है ।
हूँ तेरी मैं परछाई मां
तुमसे ही मेरी जिंदगी
है तुमसे सारी खुशियां मा
सर्वस्व मेरा है तुमसे ही
हूँ तुम बिन में अधूरी सी
हर थकान है छू - मंतर होती
जब तेरी गोद में सिर में रखती
मुस्कान तुम्हारे होठों की
है मेरी असली कमाई मां |
है नहीं जताया तुमको कभी
कि कितनी फिक्र करूं तेरी
नहीं बताया तुमको अब तक
कि तुम्हें कितना प्यार करूं मैं मां
है जब - जब धड़के दिल मेरा
तुम्हें याद में वो पल करती माँ