Oppo Pad Air And 'ओप्पो-रेनो' 8 Series India Launch To Take Place By July | Oppo Reno 8 सीरीज जल्द होगी भारत
Oppo Pad Air And 'ओप्पो-रेनो' 8 सीरीज जल्द होगी भारत
ओप्पो ने हाल ही में Oppo Reno 8 सीरीज को घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। अब खबर है कि Oppo Reno 8 सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। Oppo Reno 8 सीरीज के साथ Oppo Pad Air की भारत में लॉन्चिंग की खबर है। इस सीरीज के तहत चीन में दो फोन Oppo Reno 8 और Reno 8 Pro लॉन्च किए गए हैं जिनमें क्रमशः स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 और मीडियाटेक Dimensity 8100-Max प्रोसेसर दिए गए हैं। दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। वहीं Oppo Pad Air में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है।
'ओप्पो-रेनो' 8 Series India Launch |
Oppo Pad Air And 'ओप्पो-रेनो' 8 सीरीज जल्द होगी भारत
रिपोर्ट के मुताबिक Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro को भारत में टेस्ट किया जा रहा है। साथ ही Oppo Pad Air की भी टेस्टिंग जारी है। कहा जा रहा है कि दोनों फोन के साथ टैब को जून के अंत तक नहीं तो जुलाई की शुरुआत में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक Oppo Reno 8 को भारत में Oppo Reno 8 Pro के फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा, जबकि Oppo Reno 8 Pro को Oppo Reno 8 Pro+ के फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Oppo Reno 8 की स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 8 में एंड्रॉयड 12 के साथ ColorOS 12.1 है। इसके अलावा इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।
Oppo Reno 8 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.3, GPS/A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Oppo Reno 8 में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की सुपर फ्लैश चार्ज का सपोर्ट है।
Oppo Reno 8 Pro की स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 8 में एंड्रॉयड 12 के साथ ColorOS 12.1 है। इसके अलावा इसमें 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड E4 डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 7 Gen 1 के साथ 12 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।
Oppo Reno 8 PRO में भी तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
बेस्ट कैमरा एक्सपेरियंस के लिए इसमें Mariana MariSilicon X चिप दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.3, GPS/A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Oppo Reno 8 PRO में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की सुपर फ्लैश चार्ज का सपोर्ट है।
Oppo Pad Air - फोटो |
Oppo Pad Air की स्पेसिफिकेशन
Oppo Pad Air में एंड्रॉयड 12 के साथ ColorOS है। इसमें 10.36 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 360 है। Pad Air में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU, 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।
Oppo Pad Air में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैब में Wi-Fi 5, ब्लूटूथ v5.1 और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। Oppo Pad Air में 7100mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। टैब में चार स्पीकर हैं जिनके साथ Dolby Atmos का सपोर्ट है।