सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Vivo Y72t Launched In China Expected Price And Specifications - 6000mAh की विशाल बैटरी और 50MP कैमरा से लैस Vivo Y72t लॉन्च,

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने ए मिड रेंज स्मार्टफोन Vivo Y72t को चुपचाप चीन में लॉन्च कर दिया है। यह 5G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन यह बड़ी बैटरी, FHD+ डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है। यहां हम आपको वीवो वाई72टी के सभी स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। technology news in hindi



6000mAh की विशाल बैटरी और 50MP कैमरा से लैस Vivo Y72t लॉन्च,
6000mAh की विशाल बैटरी और 50MP कैमरा से लैस Vivo Y72t लॉन्च,



 
Vivo Y72t के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Vivo Y72t में 6.58 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका Full HD+ रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 401 ppi पिक्सल डेंसिटी, 60Hz रिफ्रेश रेट और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92 प्रतिशत है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 163.87mm, चौड़ाई 75.33mm, मोटाई 9.17mm और वजन 200 ग्राम है।

कैमरा की बात करें तो Vivo Y72t में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। दोनों की कैमरा फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।  ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड OriginOS 1.0 पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Dimensity 700 चिपसेट दिया गया है। It comes with up to 8 GB of LPDDR4x RAM and 128 GB of UFS 3.1 storage.

बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम, 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। Y72t, Vivo Y55s 5G का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसके दिसंबर 2021 में चीन में पेश किया गया था।
 
Vivo Y72t की कीमत और उपलब्धता
उपलब्धता की बात की जाए तो Vivo Y72t मार्केट में प्री ऑर्डर के लिए 23 मई से चीन में उपलब्ध हो जाएगा। कीमत की बात की जाए तो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,399 Yuan यानी कि लगभग 16,259 रुपये है। वहीं 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 Yuan यानी कि लगभग 18,584 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन इंस्टेलर पाउडर (पिंक ग्रेडिएंट), डीप सी ब्लैक और ब्लू सी कलर्स में उपलब्ध है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे