चार ताकतवर महिला किरदारों ने बदल दी ' थॉर लव थंडर ' की कहानी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स ( एमसीयू ) की फिल्म ' थॉरः लव एंड थंडर ' की रिलीज डेट जैसे जैसे पास आती जा रही है , फिल्म से जुड़े रोचक तथ्य दर्शकों को अभी से उत्साहित करने लगे हैं । थॉर अब एमसीयू के इकलौता ऐसा सुपरहीरो है जिसकी चार सोलो फिल्में बनी हैं ।
थोर लव थंडर |
थोर लव थंडर मूवी
ये कहानी रोचक , दिलचस्प और मनोहारी रहे , इसके लिए इसकी अवधि भी काफी कम रखी गई है रिकॉर्ड की बात करें तो फिल्म ' थॉरः लव एंड थंडर ' एमसीयू की सबसे कम अवधि वाली फिल्म होने जा रही है । और , इस फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण होने जा रहा है ऑस्कर पुरस्कार विजेता नताली पोर्टमैन का सुपरहीरो अवतार । फिल्म ' थॉरः लव एंड थंडर ' के टीजर और ट्रेलर से एमसीयू के प्रशंसक ये तो समझ ही गए हैं कि थॉर की दुनिया में इस बार स्त्री शक्ति को बहुत बोलबाला होने वाला है । नताली पोर्टमैन को पिछली बार एमसीयू की फिल्म ' एवेंजर्स एंडगेम ' में एक कैमियो करते देखा गया था ।
थोर लव थंडर मूवी रिलीज डेट
लेकिन , इस बार वह न सिर्फ खेल में खुलकर हिस्सा ले रही हैं , बल्कि अपनी ताकत से पूरी दुनिया को ही हिलाकर रख देने का इरादा रखती हैं । मैंटिस , नेबुला , किंग वल्काइरी और माइटी थॉर , इन चार महिला चरित्रों को एक साथ फिल्म ' थॉरः लव एंड थंडर ' में दिखाकर मार्वल स्टूडियोज एमसीयू की कहानी को एक नई दिशा में भी ले जाने में कामयाब होता दिख रहा है । फिल्म ' थॉर : लव एंड थंडर ' की शूटिंग के बारे में नताली कहती हैं , ' फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर बहुत ही मजेदार और खुशनुमा माहौल होता था । हर कोई काम में मगन और प्रसन्न दिखा और अपने से सबने एक दूसरे के साथ खूब मजे भी किए । मुझे लगता है कि किसी भी कार्यस्थल का माहौल कैसा रहेगा , ये शीर्ष प्रबंधन से शुरू होता है ।
फिल्म के निर्देशक ताइका ने ये तय किया कि हम सब काम के दौरान प्रसन्न , सुखी और गर्मजोशी से भरे रहें । उन्होंने इसके लिए सबका खास ख्याल रखा कि काम के दौरान सब एक अच्छे वातावरण को अपने आसपास महसूस कर सकें । ' फिल्म ' थॉर : लव एंड थंडर ' भारत में 7 जुलाई को अंग्रेजी के अलावा हिंदी , तमिल , तेलुगू , कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी । फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है ।