इस पोस्ट मैं आपको deliciaus रेसिपी 'इटैलियन पुनीर स्ट्फ्ड खांडवी' Italian Cheese Stuffed Khandvi के बारे में बताए गया हैं
रेसिपी 'इटैलियन पुनीर स्ट्फ्ड खांडवी' |
सामग्री Italian Cheese Stuffed Khandvi Recipe In Hindi
01 कप बेसन 1/2 कप दही 02 कप पानी स्वादानुसार नमक 01 चुटकी हल्दी पाउडर कटी हरी मिर्च कटा धनिया और अदरक कटे गाजर और शिमला मिर्च काली मिर्च 1/2 चम्मच टोमेटो चिली सॉस 1/2 चम्मच ग्रीन चिली सॉस 1/2 चम्मच टोमेटो सॉस 50 ग्राम पनीर ( कसा हुआ ) 8-10 पीस पनीर ( चौकोर आकार में पतले कटे ) कटी पत्ता गोभी
ऐसे बनाएं इटैलियन पुनीर स्ट्फ्ड खांडवी
कड़ाही में थोड़ा - सा तेल डालकर सारी सब्जियों को हल्का भून लें । अब इसे निकाल लें । इनमें सभी सॉस डालें । ऊपर से कसा पनीर डाल दें । खांडवी बनाने के लिए बेसन , दही और पानी को अच्छी तरह मिलाएं । ध्यान रहे कि उनमें गुठलियां न बनें । अब नमक , हल्दी पाउडर , कटी अदरक , मिर्च और धनिया डालकर पतला घोल बना लें । कड़ाही में इस घोल को डालें और गैस को मध्यम आंच पर रखकर चलाती रहें । जब यह कड़ाही छोड़ने लगे तो गैस बंद कर दें । किसी थाली पर इस मिश्रण को पतला - पतला फैलाएं और ठंडा होने दें । फिर इसे लंबी पट्टी में काटें । इस पट्टी पर पनीर की पतली परत रखें , फिर इस पर सब्जी का मिश्रण डालें । अब इसे चाकू से थोड़ा उठाएं और इसके रोल बनाएं । ऐसे ही सभी पट्टी के रोल बना लें । अब टोमेटो सॉस या हरे धनिया की चटनी के साथ सर्व करें । चाहें तो ऊपर से कसा पनीर डालकर सजा सकती हैं ।