क्या आप जानती हैं कि आपकी एक मुस्कान सिर्फ आपका ही नहीं , दूसरों के दिन की शुरुआत भी अच्छी कर देती है । सोचिए आप सुबह सोकर उठीं और सामने किसी का लटका हुआ चेहरा देखें तो क्या सोचेंगी ? सोचने से पहले मस्तिष्क आपका उसी के अनुसार कार्य शुरू कर देगा । पूरा संसार दुख के सागर में डूबा हुआ - सा प्रतीत होगा और उसके बाद यदि सामने कोई कितनी भी अच्छी मनःस्थिति में हो , आपको लगेगा कि सब व्यर्थ है , बेकार है , क्योंकि आपकी ही मनःस्थिति अच्छी नहीं है ।
मुस्कुराहट पर हक़ है आपका शॉर्ट कहानी
यदि ये सब आप महसूस कर रही होंगी तो सोचिए , सामने वाला क्या महसूस कर रहा होगा ? इसलिए कार्य का चाहे कितना भी भार आपके ऊपर हो , अपने लिए और दूसरों के लिए अपने कार्य की शुरुआत एक प्यारी मुस्कान के साथ कीजिए और फिर देखिए , कैसे सिद्ध होते हैं आपके बिगड़े हुए कार्य सिर्फ एक मुस्कान आपके चेहरे को आकर्षक चमक प्रदान करती है , जिसे आप अंग्रेजी में फेशियल ग्लो कहती हैं यही मुस्कान आपके अंदर ऊर्जा का संचार करती है आपके मस्तिष्क की सभी नसों को रक्त संचार बढ़ाने में मदद करती है । आपके रोगों से लड़ने का भी एकमात्र उपाय है आपकी अनमोल मुस्कान ।
तो फिर देर किस बात की ? मुस्कुराइए और फैला दीजिए अपने होंठों को गालों तक । 77 197 मुस्कान कॉफी के प्याले से भी मीठी होती है । यह मधुमेह की नहीं , बल्कि आपके होंठों से निकलकर सामने वाले के मन को प्रसन्न करने वाली मधुर मुस्कान होगी । सोचिए , यदि किसी को आप पर बहुत गुस्सा आ रहा हो ,. वह आपकी बातों से खुश न हो तो आप उसको एक मुस्कान देकर समझा सकती हैं । समझने वाले को देर नहीं लगेगी कि आप समस्या को धैर्य के साथ आसान बनाने में माहिर हैं इसी मुस्कान द्वारा आप किसी का गुस्सा चुटकियों में काफूर कर सकती हैं ।
नाराजगी से दोस्ती तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता है आपकी प्यारी और मधुर मुस्कान । लोग अकारण ही चिंताओं से खुद को घिरा पाते हैं । ऐसे में यदि सांत्वना के लिए आप उनके चेहरे पर थोड़ी - सी मुस्कान ला दें या अपनी मुस्कान से उनका मन जीत लें तो निश्चय ही यह कारगर सिद्ध होगा । तो फिर देर किस बात की ? मुस्कुराइए और बना दीजिए जीवन को और भी खूबसूरत , ताकि सब कहें , " मुस्कुराने की वजह तुम हो । " मुस्कुराइए , क्योंकि इस मुस्कुराहट पर हक है आपका ।