' ब्रह्मास्त्र ' का बॉक्स ऑफिस धमाका सोशल मीडिया पर लगातार चलते रहे बहिष्कार के ट्रेंड को मात देते हुए निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म ' ब्रह्मास्त्र ' ने हिंदी सिनेमा में साल का सबसे बड़ा धमाका किया है ।
Brahmastra' Box Office Blast '
फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन करीब 36 -करोड़ रुपये की कमाई करके सबको चौंका दिया । फिल्म के बायकॉट को " लेकर हफ्तों पहले से चले आ रहे अभियान को हिंदी सिनेमा के उन सुधी दर्शकों ने धता बता दिया , जो अरसे से इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे थे । भारतीय पौराणिक कथाओं की पृष्ठभूमि में रची गई फिल्म ' ब्रह्मास्त्र ' एक काल्पनिक कहानी है , जिसमें फिल्म के हीरो शिवा को अलौकिक शक्तियां प्राप्त होती हैं फिल्म में एक गुप्त समुदाय का भी जिक्र है और कहानी उस अस्त्र के बारे में है , जिसे सारे अस्त्रों का देवता कहा गया है अब तक सोशल मीडिया पर जिन फिल्मों के भी बहिष्कार का ट्रेंड चला , वे फिल्में पहले दिन ढंग का कारोबार नहीं कर पाई , लेकिन ब्रह्मास्त्र ' ने इस चलन पर करारा वार किया है ।
करीब 410 करोड़ रुपये के बजट में बनी और रिलीज हुई फिल्म ' ब्रह्मास्त्र ' की एडवांस बुकिंग भी शानदार रही और पहले दिन का कलेक्शन भी है फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को कुल 36 करोड़ रुपये की कमाई की । फिल्म की टिकट बिक्री से हुई आय करीब 43 करोड़ रुपये बताई जा रही है , जिसमें से सिनेमाघरों में फिल्म चलाने आदि का खर्च निकालकर शुद्ध कमाई 36 करोड़ हुई फिल्म ने हिंदी इलाकों में 32.50 करोड़ रुपये कमाए और तेलुगु में भी चार करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही । पहले दिन 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने के साथ ही फिल्म ' ब्रह्मास्त्र ' न सिर्फ साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई , बल्कि इसने पहले दिन के कलेक्शन के मामले में रणबीर कपूर की ही फिल्म ' संजू ' सलमान खान की फिल्मों ' टाइगर जिंदा है ' और ' एक था टाइगर ' , शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और अजय देवगन की फिल्म ' सिंघम रिटर्न्स ' व ' गोलमाल अगेन ' को भी पीछे छोड़ दिया है ।
अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ' ब्रह्मास्त्र ' मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स की तर्ज पर रची गई एक देसी कहानी है , जिसमें फिल्म के नायक को समझ में नहीं आता कि आखिर आग उसे जलाती क्यों नहीं है ? उसे अवचेतन अवस्था में ऐसे दृश्य दिखाई देते हैं , जो कहीं न कहीं घटित हो रहे होते हैं इन दृश्यों के बारे में जैसे - जैसे उसे जानकारी होती जाती है , वैसे वैसे उसके जीवन को खतरा भी बढ़ता जाता है और फिर उसके जीवन में ईशा नामक एक लड़की का आगमन होता है , जो उसके सोचने और काम करने के तरीकों को पूरी तरह बदलकर रख देती है । डिज्नी ने इस फिल्म को पूरी दुनिया के आठ हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज किया है ।
रणबीर कपूर , आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ' ब्रह्मास्त्र ' में नागार्जुन , मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन के अलावा शाहरुख खान भी खास भूमिका में हैं