Asus Zenbook 17 Fold Oled Set To Launch In India 2022 Next Month, Know Specifications And Price - 'असूस' पहला फोल्डेबल लैपटॉप
Asus Zenbook 17 Fold Oled 2022 'Asus' का पहला फोल्डेबल लैपटॉप अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, इसके फीचर्स भी जान लें
Asus अपने पहले फोल्डेबल लैपटॉप को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। Asus ZenBook 17 Fold OLED को 10 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल फोल्डेबल स्मार्टफोन ही मार्केट में आ रहे हैं लेकिन आसुस इस चेन को तोड़ते हुए Asus ZenBook 17 Fold OLED को लॉन्च करने जा रहा है। Asus ZenBook 17 Fold OLED को पहली बार इसी साल जनवरी में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES)2022 पेश किया गया था।
Asus का पहला फोल्डेबल लैपटॉप |
Asus ZenBook 17 Fold OLED के लिए भारत में प्री-ऑर्डर भी शुरू हो गया है जो कि 9 नवंबर तक चलेगा। Asus ZenBook 17 Fold OLED दुनिया का 17.3 इंच फोल्डेबल स्क्रीन वाला पहला लैपटॉप भी होगा। Asus ZenBook 17 Fold की प्री-बुकिंग भारत 3,29,990 रुपये की कीमत के साथ हो रही है, हालांकि प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक इस लैपटॉप को 2,84,290 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकेंगे। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 32,100 रुपये का गिफ्ट मिलेगा। इसके अलावा इस लैपटॉप के साथ तीन साल की वारंटी के साथ एक साल का एक्सिडेंटल डैमेज भी मिलेगा।
Asus ZenBook 17 Fold OLED की स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो Asus ZenBook 17 OLED में 4:3 इंच की OLED डिस्प्ले है और प्राइमरी स्क्रीन 17.3 इंच की है। स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2.5K है। लैपटॉप को बीच से मोड़ा जा सकेगा और दोनों हिस्सों को अलग-अलग भी किया जा सकेगा। अलग-अलग होने के बाद स्क्रीन की साइज 12.5 इंच की हो जाएगी। इसका हिंज 180 डिग्री वाला है। Asus ZenBook 17 Fold OLED की डिस्प्ले Pantone टेक्नोलॉजी के साथ आती है यानी बेहतर कलर एक्सपेरियंस मिलेगा। इसके साथ Dolby विजन और TUV Rheinland का सर्टिफिकेशन भी है।
Asus ZenBook 17 Fold OLED में 12th जेन इंटेल Core i7 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Iris Xe, 16 जीबी LPDDR5 रैम और 1TB PCIe Gen4 SSD स्टोरेज मिलती है। इसमें दो यूएसबी टाईप-सी थंडरबोल्ट 4.0 पोर्ट्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें 75Whr की बैटरी है। इसमें इंफ्रारेड कैमरा डिटेक्शन भी है और 5 मेगापिक्सल का वेब कैमरा भी मिलता है।