Homemade Scrub For Glowing Skin 2022- Homemade Scrub: दिवाली पर 'चमकती त्वचा' के लिए करें इन घरेलू स्क्रब का इस्तेमाल
Use These Homemade Scrub For Glowing Skin घर में बनाएं ऐसे स्क्रब और चमकाएं चेहरे को इस तरह से।
दिवाली पर 'चमकती त्वचा' |
दिवाली के त्योहार पर महिलाएं ढेर सारी तैयारी करती हैं। घर की साज-सज्जा के साथ ही वो खुद को भी तैयार करती हैं। नए कपड़े, ज्वैलरी के साथ ही जरूरी है कि चेहरे पर भी रौनक रहे। अगर आप पार्लर ना जाकर समय और पैसा बचाना चाहती हैं। तो घर में ही इन बनें इन स्क्रब की मदद से चेहरे को चमका सकती हैं। इससे ना केवल चेहरे की डेड स्किन साफ होगी बल्कि चेहरे की त्वचा नर्म और मुलायम भी बनेगी। साथ ही केमिकल वाले प्रोडक्ट से होने वाले नुकसान से भी आपका चेहरा बच जाएगा। तो चलिए जानें किन चीजों से आप घऱ में ही स्क्रब बनाकर तैयार कर सकती हैं।
कॉफी से बनाएं स्क्रब |
कॉफी से बनाएं स्क्रब
आधा कप कॉफी, एक चम्मच शहद और दही को मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। करीब दस मिनट तक मसाज करने के बाद पानी से चेहरा साफ कर लें। कॉफी बहुत बढ़िया स्क्रब है। जिससे आप चेहरे और शरीर दोनों के डेड स्किन को साफ कर सकती हैं।
ओटमील स्क्रब |
ओटमील स्क्रब
ओटमील स्क्रब भी अच्छा स्क्रब है। इसे बनाने के लिए केले को मैश कर लें। फिर इसमे ओटमील को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाकर हल्का सूखने दें। फिर धीरे-धीरे मसाज करें और दस मिनट तक छोड़ दें। पानी से चेहरा साफ कर लें।
स्क्रब को इस्तेमाल करने से चेहरे की मृत कोशिकाएं हट जाती हैं। जिससे चेहरा चमकने लगता है और त्वचा की असली रंगत दिखने लगती है। अगर आप चाहती हैं कि चेहरे पर ग्लो बना रहे तो सप्ताह में दो बार स्क्रब का प्रयोग करें। इससे चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बे भी धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। साथ ही त्वचा नर्म और मुलायम भी हो जाती है।
आटे का स्क्रब |
आटे का स्क्रब
गेंहू के आटे में दही और हल्दी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे भी चेहरे की मृत कोशिकाएं हट जाती हैं।