|
बंता चुटकुले |
बंता चुटकुले
मां अपने तोतले बेटे से बोली, "बेटा, आज हम जहां लड़की देखने जा रहे हैं, वहां तुम कुछ बोलना मत, वरना वे लोग भी मना कर देंगे!"
बेटा : थीत है! फिर जब लड़की चाय लेकर आई तो लड़का चाय पीते ही बोला. “दलम है, दलम है !" लड़की तुरंत बोली, 'ओए, फूत माल, फूत माल!”
|
बंता चुटकुले |
बंता पत्नी को अंग्रेजी सिखा रहा था... दोपहर में पत्नी बोली,
"डिनर लो जी !"
बंता: जाहिल औरत,
यह डिनर नहीं, लंच है!
पत्नी : जाहिल तुम,
तुम्हारा पूरा खानदान,
यह रात का बचा हुआ खाना है,
दिमाग मत दौड़ाओ, रोटी खालो!
|
बंता चुटकुले |
बंता चुटकुले
पत्नी : अजी सुनते हो,
पड़ोस की पिंकी को
गणित में 100 में से
99 नंबर मिले हैं!
पति : अच्छा, तो 1 नंबर कहां गया?
पत्नी : अपना बेटा ले के आया है!
|
बंता चुटकुले |
शाम को बाजार में भीड़ थी
इसी भीड़ में पति-पत्नी एक दूसरे से लड़ने में व्यस्त थे और लगभग 100 लोग उनके इस तमाशे का मजा ले रहे थे, कुछ इसका वीडियो बनाने में लगे थे......
बात कुछ यूं थी कि पत्नी जिद कर रही थी अपने पति से कि आज आप कार खरीद ही लीजिए.....
मैं थक गई हूं आपकी मोटर साइकिल पर बैठ बैठ कर......
पति ने कहा- ओए पागल औरत तमाशा ना बना मेरा दुनिया के सामने, मोटर साइकिल की चाभी मुझे दे....
पत्नी- नहीं, तुम्हारे पास इतना पैसा है, आज कार लोगे तो ही घर जाऊंगी....
पति- अच्छा तो ले लूंगा, अब चाभी दो....
पत्नी- नहीं दूंगी
पति- अच्छा, मत दो, मैं ताला ही तोड़ देता हूं
पत्नी ने कहा- तोड़ दो लेकिन ना चाभी मिलेगी ना मैं साथ जाऊंगी
पति बोला- अच्छा तो मैं फिर चलता हूं..
|
बंता जोक्स - फोटो : iStock |
डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
संता- टीचर के लिए।
डॉक्टर- पर क्यों?
संता- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं।
|
बंता जोक्स - फोटो : iStock |
|
बंता जोक्स - फोटो : iStock |
लूज मोशन की तकलीफ से परेशान ट्रैफिक हवलदार डॉक्टर के पास पहुंचा
डॉक्टर ने ट्रैफिक हवलदार को कुछ दवाईयां लिख दीं
मेडिसिन लेते वक्त ट्रैफिक हवलदार ने डॉक्टर से पूछा, किसी चीज का परहेज?
डॉक्टर बोला- सीटी जोर से मत बजाना बस
बंता जोक्स
एक बार पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई।
गुस्से में पत्नी (पति से) बोली – अब हद हो गई।
मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और कभी वापस नहीं आऊंगी।
पति- जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ।
कल तुम्हारी मां भी अपने पति से लड़कर अपने मायके चली गई है।
पति- तुम्हारे पापा मानते क्यों नहीं? जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं अब तक उनकी।
पत्नी- अब क्या हो गया?
पति- आज फिर से पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो न?
पोता- दादी आपने कौन-कौन से देश घूमे हैं?
दादी- अपना पूरा हिंदुस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, उजबेकिस्तान....
पोता- दादी अब कहां घूमोगी?
पीछे से छोटा पोता बोला...
कब्रिस्तान...
गर्लफ्रेंड (नाराज होते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कबसे वेट कर रही हूं।
बॉयफ्रेंड- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था।
गर्लफ्रेंड- अच्छा क्या खाया?
बॉयफ्रेंड- गालियां
Hindi jokes, latest jokes, santa banta jokes, jokes hindi, latest hindi jokes, jokes hindi funny latest jokes hindi, santa banta jokes in hindi, जोक्स, जोक्स इन हिंदी, जोक्स चुटकुले, जोक्स चुटकुले हिन्दी में