Amazon Prime Video Announced Rs 599 Cheapest Amazon Membership 2022 'अमेजन' का बड़ा दांव: 599 रुपये में सालभर मौज,
नेटफ्लिक्स, वूट और डिज्नी + हॉटस्टार जैसी अन्य स्ट्रीमिंग सर्विस को झटका देने जा रहा है Amazon। अमेजन भारत में अपने प्लेटफॉर्म की वृद्धि में तेजी लाने के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर रहा है ।
amazon new prime membership, cheapest amazon membership, अमेज़न न्यू प्राइम मेंबरशिप
अमेज़न न्यू प्राइम मेंबरशिप |
अमेजन प्राइम ने सबसे कम कीमत वाला नया सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान में 599 रुपये की कीमत में सालभर के लिए अमेजन प्राइम का लाभ लिया जा सकता है। हालांकि, इस सब्सक्रिप्शन प्लान को मोबाइल एडिशन के लिए लॉन्च किया गया है। दरअसल, अमेजन भारत में अपने प्लेटफॉर्म की वृद्धि में तेजी लाने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि यह नेटफ्लिक्स, वूट और डिज्नी + हॉटस्टार जैसी अन्य स्ट्रीमिंग सर्विस को लगातार टक्कर दे रहा है।
599 रुपये वाले प्लान में मिलेंगे ये फायदे
अमेजन के नए 599 रुपये वाले प्राइम वीडियो मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ केवल स्मार्टफोन पर ही वीडियो और मूवी का मजा लिया जा सकता है। यूजर्स टीवी और लैपटॉप में प्राइम वीडियोज नहीं देख सकेंगे। हालांकि, नए प्लान के साथ अमेजन प्राइम के सभी कंटेंट जैसे नयी फिल्में, अमेजन ओरिजनल, लाइव क्रिर्केट और इसी तरह के लेटेस्ट कंटेंट को एक्सेस किया जा सकेगा।
वहीं यूजर्स को केवल सिंगल स्क्रीन सपोर्ट मिलेगा। यानी यूजर्स एक टाइम पर केवल एक ही फोन में अमेजन प्राइम को लॉग-इन कर सकेंगे। नए प्लान के साथ साइन-अप करने के लिए यूजर्स प्राइम वीडियो एप (एंड्रॉइड ) या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे सस्ती अमेज़न सदस्यता |
प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन
प्राइम वीडियो मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ ग्राहकों को स्टैंडर्ड डेफिनेशन यानी SD क्वॉलिटी में वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है। यानी ग्राहक केवल 480p क्वॉलिटी तक के वीडियो को देख सकेंगे। वहीं इस प्लान के साथ ग्राहकों को विज्ञापन भी देखने पड़ते हैं।
सबसे सस्ती अमेज़न सदस्यता
बता दें कि प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन को सबसे पहले पिछली साल पेश किया गया था। मोबाइल एडिशन को प्लेटफॉर्म को कम कीमत में अधिक लोगों तक पहुंचाने और दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए लाया गया है।
प्राइम वीडियो इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट गौरव गांधी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में हमने भारत में प्राइम वीडियो में भारी वृद्धि की है। देश के 99 फीसदी पिन कोड के दर्शकों के साथ प्राइम वीडियो सर्विस प्रीमियम कंटेंट के लिए पसंदीदा प्लेटफॉर्म बन गया है। देशभर में हाई क्वॉलिटी वाले मनोरंजन को और अधिक सुलभ बनाने के हमारे मिशन द्वारा निर्देशित प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के बार्षिक प्लान को लॉन्च करने के लिए हम उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, जब हमने मोबाइल एडिशन को पिछले साल एक टेलीकॉम एसोसिएशन के माध्यम से लॉन्च किया था, तब दुनिया भर में इस पहले इनोवेशन को भारतीय यूजर्स से अविश्वसनीय प्रतिक्रिया मिली थी, और उस सफलता के आधार पर हम इसकी पहुंच बढ़ा रहे हैं, अब इसे प्राइम वीडियो के एप और वेबसाइट के माध्यम से सीधे सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।