Technology News in Hindi, Lava X3 Launched In India At Rs 6999 - Lava X3:7 हजार से कम कीमत लावा ने 'लावा एक्स3' फ़ोन लांच किया - Hindi Shayari H
Lava X3 के साथ एंड्रॉयड 12 गो एडिशन का सपोर्ट मिलता है। लावा एक्स 3 में 6.53 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ आती है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। lava x3 price, lava x3 launch, lava x3 specs, lava x3 features, lava x3 sale, phone under 7000,
लावा एक्स3 - फोटो - लावा |
भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लावा (Lava) ने अपने सस्ते फोन Lava X3 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को मात्र 6,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। लावा एक्स 3 को 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। फोन में एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है। वहीं फोन में क्वाड कोर हेलियो ए 22 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन भारत में Redmi A1+ और Realme C33 को टक्कर देने वाला है।
Lava X3 की कीमत और उपलब्धता
लावा एक्स 3 को आर्कटिक ब्लू, चारकोल ब्लैक और लस्टर ब्लू (Luster Blue) कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। फोन के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। 20 दिसंबर को प्री-ऑर्डर करने पर फोन के साथ 2,999 रुपये कीमत के Lava ProBuds N11 नेकबैंड को फ्री में लिया जा सकता है।
Lava X3 की स्पेसिफिकेशन
लावा एक्स 3 के साथ एंड्रॉयड 12 गो एडिशन का सपोर्ट मिलता है। लावा एक्स 3 में 6.53 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ आती है। फोन के साथ क्वाड कोर Helio A22 प्रोसेसर मिलता है, जो 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज के सपोर्ट के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
Lava X3 का कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के साथ 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा VGA लेंस दिया गया है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश का सपोर्ट मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Lava X3 की बैटरी
लावा एक्स 3 के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी पैक की गई है, जो 10 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, वाई-फाई और जीपीएस का सपोर्ट मिलता है।