सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindi Technology Honor 80 Pro Straight Screen Edition price yuan 3599 12GB Ram - Hindi Shayari H


Honor ने चीन में अपने स्मार्टफोन Honor 80 Pro का नया एडिशन लॉन्च किया है जिसे Honor 80 Pro Straight Screen Edition कहा गया है। यह फोन स्पेसिफिकेशंस के मामले में Honor 80 Pro के जैसा ही है। नए वेरिएंट में तीन कलर ऑप्शन हैं और 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 SoC है जिसके साथ 12 जीबी रैम देखने को मिलती है और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में 4,800mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। 
 
12GB रैम, 160MP कैमरा, 4,800mAh बैटरी के साथ Honor 80 Pro Straight Screen Edition फोन लॉन्च, जानें कीमत
12GB रैम, 160MP कैमरा, 4,800mAh बैटरी के साथ Honor 80 Pro Straight Screen Edition फोन लॉन्च, जानें कीमत


Honor 80 Pro Straight Screen Edition की कीमत
Honor 80 Pro Straight Screen Edition को 3599 युआन (लगभग 43,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है। इसमें इसका सिंगल 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल आता है। फोन चीन में खरीद के लिए उपलब्ध है। इसे ब्राइट ब्लैक, इंक जेड ग्रीन और मॉर्निंग ग्लो (अनुवादित) कलर्स में खरीदा जा सकता है। इसके ग्लोबल लॉन्च के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
 
Honor 80 Pro Straight Screen Edition के स्पेसिफिकेशंस
Honor 80 Pro Straight Screen Edition में Honor 80 Pro के जैसे ही स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। यह डुअल सिम फोन है जो एंड्रॉयड 12 आधारित मैजिक ओएस पर चलता है। इसमें 6.67 इंच ओएलईडी डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन में ऑक्टाकोर Snapdragon 8+ Gen 1 चिप है जिसके साथ Adreno 730 GPU और 12जीबी रैम की पेअरिंग की गई है। 

कैमरा डिपार्टमेंट देखें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें मेन लेंस 160 मेगापिक्सल का है। इसमें 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर भी है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Bluetooth v5.2, Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac/ax, NFC, USB OTG, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इसमें कई तरह के सेंसर्स भी हैं। सिक्योरिटी के लिए यह साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को भी सपोर्ट करता है। इस फोन में 4,800mAh बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। इसके डाइमेंशन 162.5x75.3x7.9mm और वजन 193 ग्राम है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही