2023 Sardi par sher, sardi par shayari, सर्दी पर शेर, सर्दी पर शायरी, winter sher, winter shayari, सर्दियों पर शेर
सर्दी में दिन सर्द मिला
हर मौसम बेदर्द मिला
- मोहम्मद अल्वी
इस बार इंतिज़ाम तो सर्दी का हो गया
क्या हाल पेड़ कटते ही बस्ती का हो गया
- नोमान शौक़
वो सर्दी से ठिठुरता है न गर्मी ही सताती है
ये मौसम हार जाते हैं ग़रीबी जीत जाती है
- मुसव्विर फ़िरोज़पुरी
इक हवा ऐसी चली बगुले भी काले हो गए
चाँद को सर्दी लगी सूरज को छाले हो गए
- चाँद अकबराबादी
कोहरा कोहरा सर्दी है काँप रहा है पूरा गाँव
दिन को तपता सूरज दे रात को कम्बल दे मालिक
- शकील आज़मी
चाहिए है कभी रेला भी मुझे सर्दी का
और कभी धूप का लश्कर भी मुझे चाहिए है
- सुलेमान ख़ुमार
गर्मी सर्दी का अंदाज़ा
बे-घर ही बेहतर रखते हैं
- शरीफ़ मुनव्वर
सर्दी गर्मी बारिश पतझड़
सारी रुतें हैं आनी जानी
- अरमान नज्मी
ऐसी सर्दी में शर्त चादर है
ओढ़ने की हो या बिछौने की
- पारस मज़ारी
सख़्त सर्दी में चाय ऑर्डर की
हम ने मौसम से ले लिया बदला
- ईमान क़ैसरानी
तुम्हारी याद का मौसम है बदला
अचानक कितनी सर्दी बढ़ गई है
- विवेक बिजनौरी
गर्मी लगी तो ख़ुद से अलग हो के सो गए
सर्दी लगी तो ख़ुद को दोबारा पहन लिया
- बेदिल हैदरी
Sardi par sher, sardi par shayari, सर्दी पर शेर, सर्दी पर शायरी, winter sher, winter shayari, सर्दियों पर शेर