सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Lg Launches 2023 Soundbars Lineup Launched In India Price And Specs Lg ने भारत में लॉन्च की साउंडबार की 2023 सीरीज, Dolby Atmos का मिलेगा सपोर्ट

LG launches 2023 Soundbars lineup launched in India price and specs: प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड LG ने भारत में LG 2023 Soundbar लाइनअप को पेश कर दिया है।

Lg ने भारत में लॉन्च की साउंडबार की 2023 सीरीज, Dolby Atmos का मिलेगा सपोर्ट
LG 2023 Soundbar को स्टाइलिश




 LG 2023 Soundbar को स्टाइलिश, इको फ्रेंडली और शानदार ऑडियो क्वालिटी के साथ लॉन्च किया गया है
LG S95QR की कीमत 1,39,990 रुपये और LG S75Q की कीमत 60,990 रखी गई है। LG S95QR इनमें से टॉप वेरियंट है और इसमें पांच फायरिंग चैनल हैं। साउंडबार में ही तीन चैनल हैं और दो रियर स्पीकर में हैं। एलजी के इन साउंडबार के साथ Meridian, Dolby Atmos, DTS:X और IMAX का सपोर्ट दिया गया है।


प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड LG ने भारत में LG 2023 Soundbar लाइनअप को पेश कर दिया है। LG 2023 Soundbar को स्टाइलिश, इको फ्रेंडली और शानदार ऑडियो क्वालिटी के साथ लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के LG S95QR साउंडबार के साथ 810W का आउटपुट मिलता है और इसमें 9.1.5 चैनल हैं। इसके अलावा इसमें फायरिंग स्पीकर भी हैं। आइए जानते हैं LG 2023 Soundbar की कीमत और सभी फीचर्स...



LG 2023 Soundbars की कीमत और स्पेसिफिकेशन
LG S95QR की कीमत 1,39,990 रुपये और LG S75Q की कीमत 60,990 रखी गई है। LG S95QR इनमें से टॉप वेरियंट है और इसमें पांच फायरिंग चैनल हैं। साउंडबार में ही तीन चैनल हैं और दो रियर स्पीकर में हैं। एलजी के इन साउंडबार के साथ Meridian, Dolby Atmos, DTS:X और IMAX का सपोर्ट दिया गया है।


LG 2023 Soundbar लाइनअप के इन साउंडबार में सबवूफर भी मिलता है। इसके अलावा इन सभी साउंडबार की वायरलेस कनेक्टिविटी को भी पहले से बेहतर बनाया गया है। म्यूजिक मोड के साथ Meridian ऑडियो होरिजन टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट है।

इन साउंडबार वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और गेमिंग के लिए ऑटो लो लैटेंसी मोड (ALLM) मिलता है। इन साउंडबार के साथ 4K/120Hz का भी सपोर्ट है और साथ में WOW ऑर्केस्ट्रा फीचर भी मिलता है जो कि टीवी के स्पीकर के साथ मिलकर चार चांद लगा देते हैं। LG 2023 Soundbar के साथ एआई रूम कैलिब्रेशन भी मिलता है जो कि जरूरत के हिसाब से अपने आप ऑडियो को कंट्रोल करता है। ये साउंडबार कमरे के आकार और मौजूद शोर के मुताबिक ऑडियो को एडजस्ट करते

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे