Xiaomi Band 8 स्मार्टबैंड 60Hz AMOLED डिस्प्ले, 16 दिन बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानें कीमत
फिटनेस बैंड में ब्रैंड ने 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है।
Xiaomi Band 8 को कंपनी ने चीन में लॉन्च कर दिया है। Mi Band 8 के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन और Xiaomi Pad 6 सीरीज को भी लॉन्च किया है। शाओमी बैंड 8 एक स्मार्ट फिटनेस बैंड है जिसे Xiaomi Band 7 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है। यह पिछले मॉडल से कुछ अपग्रेड्स के साथ आता है। वियरेबल में 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट है और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। आइए आपको बताते हैं कि कंपनी ने इसकी क्या कीमत रखी है और इसमें कौन से अपग्रेडेड फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Xiaomi Band 8 Price
Xiaomi Band 8 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसे कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत RMB 239 (लगभग 2,800 रुपये) है जबकि NFC वेरिएंट की कीमत RMB 279 (लगभग 3,300 रुपये) है। चीन के अलावा अन्य मार्केट्स में इसकी लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं उपलब्ध करवाई है।
Xiaomi Band 8 Specifications
Xiaomi Band 8 के स्पेक्स पर एक नजर डाल लेते हैं। इस फिटनेस बैंड में ब्रैंड ने 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। यानि कि एक चमचमाती स्क्रीन आपको मिलती है जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट है। चूंकि आउटडोर में भी फिटनेस बैंड ज्यादा इस्तेमाल हो पाता है, इसलिए इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। डिस्प्ले में ऑलवेज ऑन मोड भी दिया गया है। यह वॉटर रसिस्टेंट फीचर के साथ आता है और 50 मीटर तक पानी में काम कर सकता है, जैसा कि कंपनी का कहना है। स्ट्रैप के लिए कंपनी ने लैदर, वोवन लैदर, होलो ब्रेसलेट और टीपीयू स्ट्रैप का विकल्प दिया है। खास बात ये भी है कि इसे एक कम्पैटिबल नेकलेस एक्सेसरी के साथ गले में पेंडेंट की तरह भी पहना जा सकता है। या फिर शू लेसेज में भी पहना जा सकता है।
इसके फीचर्स की बात करें तो यह कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, एसपीओ2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और मेंस्रुअल साइकल ट्रैकर भी आता है। इसके अलावा रनिंग, बॉक्सिंग जैसे स्पोर्ट्स मोड भी इसमें सपोर्टेड हैं। कुल मिलाकर यह 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करता है। वियरेबल में कई इनिबल्ट गेम्स भी दिए गए हैं। डिवाइस में 190mAh की बैटरी है जिसके लिए कंपनी ने कहा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 16 दिन चल जाती है। बशर्तें कि ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड डिसेबल किया गया हो।
फिटनेस बैंड में ब्रैंड ने 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है।
Xiaomi Band 8 को कंपनी ने चीन में लॉन्च कर दिया है। Mi Band 8 के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन और Xiaomi Pad 6 सीरीज को भी लॉन्च किया है। शाओमी बैंड 8 एक स्मार्ट फिटनेस बैंड है जिसे Xiaomi Band 7 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है। यह पिछले मॉडल से कुछ अपग्रेड्स के साथ आता है। वियरेबल में 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट है और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। आइए आपको बताते हैं कि कंपनी ने इसकी क्या कीमत रखी है और इसमें कौन से अपग्रेडेड फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Xiaomi Band 8 Price
Xiaomi Band 8 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसे कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत RMB 239 (लगभग 2,800 रुपये) है जबकि NFC वेरिएंट की कीमत RMB 279 (लगभग 3,300 रुपये) है। चीन के अलावा अन्य मार्केट्स में इसकी लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं उपलब्ध करवाई है।
Xiaomi Band 8 Specifications
Xiaomi Band 8 के स्पेक्स पर एक नजर डाल लेते हैं। इस फिटनेस बैंड में ब्रैंड ने 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। यानि कि एक चमचमाती स्क्रीन आपको मिलती है जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट है। चूंकि आउटडोर में भी फिटनेस बैंड ज्यादा इस्तेमाल हो पाता है, इसलिए इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। डिस्प्ले में ऑलवेज ऑन मोड भी दिया गया है। यह वॉटर रसिस्टेंट फीचर के साथ आता है और 50 मीटर तक पानी में काम कर सकता है, जैसा कि कंपनी का कहना है। स्ट्रैप के लिए कंपनी ने लैदर, वोवन लैदर, होलो ब्रेसलेट और टीपीयू स्ट्रैप का विकल्प दिया है। खास बात ये भी है कि इसे एक कम्पैटिबल नेकलेस एक्सेसरी के साथ गले में पेंडेंट की तरह भी पहना जा सकता है। या फिर शू लेसेज में भी पहना जा सकता है।
इसके फीचर्स की बात करें तो यह कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, एसपीओ2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और मेंस्रुअल साइकल ट्रैकर भी आता है। इसके अलावा रनिंग, बॉक्सिंग जैसे स्पोर्ट्स मोड भी इसमें सपोर्टेड हैं। कुल मिलाकर यह 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करता है। वियरेबल में कई इनिबल्ट गेम्स भी दिए गए हैं। डिवाइस में 190mAh की बैटरी है जिसके लिए कंपनी ने कहा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 16 दिन चल जाती है। बशर्तें कि ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड डिसेबल किया गया हो।