सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Whatsapp:व्हाट्सएप पेश करेगा | चैनल | टूल! सूचना ब्रॉडकास्ट करने में करेगा मदद, जानें क्या है खास - Whatsapp Will Introduce | Channel | Tool! Will help in Broadcasting

 Whatsapp Will Introduce | Channel | Tool! Will help in Broadcasting Information, Know What is Special मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) कथित तौर पर सूचना ब्रॉडकास्ट करने के लिए 'चैनल' नामक एक नए वन-टू-मेनी टूल पर काम कर रहा है।
 
 
व्हाट्सएप पेश करेगा | चैनल | टूल!
व्हाट्सएप पेश करेगा | चैनल | टूल!

 
 
WhatsApp के नए चैनल फीचर के साथ, यूजर्स आसानी से उन लोगों से जरूरी अपडेट प्राप्त कर सकेंगे जिनसे वे समाचार प्राप्त करना चाहते हैं।



मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) कथित तौर पर सूचना ब्रॉडकास्ट करने के लिए 'चैनल' नामक एक नए वन-टू-मेनी टूल पर काम कर रहा है। चैनल फीचर के साथ, यूजर्स आसानी से उन लोगों से जरूरी अपडेट प्राप्त कर सकेंगे जिनसे वे समाचार प्राप्त करना चाहते हैं। यह सुविधा वर्तमान में डेवलपिंग मोड में है और इसे भविष्य के अपडेट में उपलब्ध किया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप ने नए डिसअपीयरिंग मैसेज में कीप इन चैट फीचर की भी घोषणा की है।

क्या है चैनल?
WABetaInfo ने व्हाट्सएप के आगानी फीचर को लेकर जानकारी दी है। WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, व्हाट्सएप स्टेटस टैब का नाम बदलकर अपडेट करने की योजना बना रहा है क्योंकि एप के इस सेक्शन में चैनल भी लिस्ट होंगे। दरअसल, व्हाट्सएप चैनल एक निजी टूल है जहां फोन नंबर और चैनल से जुड़ने वाले यूजर्स की जानकारी हमेशा छिपी रहती है।

हालांकि, एक चैनल के अंदर प्राप्त मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होते हैं क्योंकि एक-से-कई की अवधारणा चैनलों के लिए बहुत मायने नहीं रखती है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि चैनल निजी मैसेजिंग के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को प्रभावित नहीं करेंगे, यानी यह मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड ही रहेंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह प्राइवेट मैसेज सर्विस का एक वैकल्पिक विस्तार है और पब्लिक सोशल  नेटवर्क पर केंद्रित नहीं है। यानी लोगों का हमेशा इस पर नियंत्रण होता है कि वे किन चैनलों की सदस्यता लेना चाहते हैं, और कोई भी यह नहीं देख सकता कि वे किसे फॉलो करते हैं, भले ही उन्होंने संपर्क के रूप में एड किया हो या नहीं। 

इसके अलावा, लोगों को चैनलों के लिए ऑटो-सब्सक्राइब नहीं किया जाएगा क्योंकि कोई एल्गोरिथम रिकमंडेशन या सोशल ग्राफ नहीं हैं जो यूजर्स को ऐसे कंटेंट भेजते हैं जिसे उन्होंने देखना नहीं चुना है।
 
कीप इन चैट
व्हाट्सएप ने हाल ही में एक नए 'कीप इन चैट' फीचर की घोषणा की है, जिसे यूजर्स बाद की तारीख में एक्सेस करने के लिए चैट को रिटेल कर सकते हैं। हालांकि, सेंडरयह तय कर सकेंगे कि अन्य लोग उनके मैसेज को सेव कर सकेंगे कि नहीं। दरअसल, डिसअपीयरिंग मैसेज में किया गया मैसेज तय समय के बाद अपने आप गायब हो जाता है। लेकिन इस फीचर की मदद से कुछ जरूरी मैसेज को सेव किया जा सकेगा। 





Whatsapp, whatsapp new features, broadcasting information, channels, channels whatsapp, channel tool, social media, disappearing messages, tech news in hindi, Technology News in Hindi, Social Network News in Hindi,

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे