सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Boult Crown R Pro Smartwatch Launched With Super AMOLED Display At Such a Low Price, It Will Not Spoil Even in Water!

 
Boult Crown R Pro स्मार्टवॉच लॉन्च in India With 1.43 Inch Super AMOLED Display स्मार्टवॉच ब्रांड Boult ने अपनी नई स्मार्टवॉच Boult Crown R Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। वॉच को 1.43 इंच सुपर AMOLED राउंड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, डिस्प्ले के साथ (466x466 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।



Boult Crown R Pro स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग और स्मार्ट हेल्थ मॉनिटर
Boult Crown R Pro स्मार्टवॉच लॉन्च






Boult Crown R Pro स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग और स्मार्ट हेल्थ मॉनिटर जैसे हार्ट रेट सेंसर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, SpO2 सेंसर का सपोर्ट मिलता है। 


स्मार्टवॉच ब्रांड Boult ने अपनी नई स्मार्टवॉच Boult Crown R Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। वॉच को 1.43 इंच सुपर AMOLED राउंड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, डिस्प्ले के साथ (466x466 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग और स्मार्ट हेल्थ मॉनिटर जैसे हार्ट रेट सेंसर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, SpO2 सेंसर का सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते हैं वॉच की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...  

Boult Crown R Pro की कीमत
भारत में Boult Crown R Pro की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है। वॉच को आधिकारिक Boult वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। वॉच फ्रोजन सिल्वर, थंडर ब्लैक और वोल्केनिक ऑरेंज जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।



Boult Crown R Pro
नई स्मार्टवॉच राउंड डायल और रोटेटिंग क्राउन के साथ आती है। Boult Crown R Pro में 1.43 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो 466x466 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। वॉच के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ, वॉच में कॉलिंग के लिए डेडिकेटेड माइक और स्पीकर भी है।



Boult Crown R Pro SpO2 सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड प्रेशर ट्रैकर्स के साथ-साथ एक फीमेल हेल्थ और स्लीप मॉनिटर के साथ आता है। इसके अलावा, यह क्रिकेट, रनिंग, साइकिलिंग, बास्केटबॉल, योग और स्विमिंग जैसे 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का भी सपोर्ट करता है। स्मार्टवॉच के साथ 150 से अधिक वॉच फेसेस का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा, वॉच में एआई वॉयस असिस्टेंट और फाइंड माई फोन फीचर का भी सपोर्ट है।
इसके अलावा, स्मार्टवॉच में इनबिल्ट अलार्म क्लॉक, टाइमर, स्टॉपवॉच, वेदर मॉनिटरिंग और सेडेंटरी रिमाइंडर भी हैं। यह कनेक्टेड स्मार्टफोन पर मैसेज, कॉल और अन्य एप्स के लिए स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर के साथ आता है। स्मार्टवॉच को डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग मिली है।




#boult crown r pro #boult smartwatch #smartwatch

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही