Top Shayari on Money Shayari on Budget 2020
Top Shayari on Budget
सिफ़ारिश का भरोसा भी नहीं है
मगर पैसा बराबर बोलता हैसिफ़ारिश का भरोसा भी नहीं है
- नज़ीर मेरठी
मेहनत से पैसा मिलता है
जैसे को तैसा मिलता है
- ग़ुलाम मुर्तज़ा राही
सब से पहले दिल के ख़ाली-पन को भरना
पैसा सारी उम्र कमाया जा सकता है
- शकील जमाली
पास उस के पैसा बंगले गाड़ियां शोहरत भी है
'अश्क' जी वो शख़्स फिर भी ख़ानदानी क्यूं नहीं
- परवीन कुमार अश्क
हम ये बात बड़े-बूढ़ों से अक्सर सुनते आए हैं
दाएं हाथ में खुजली हो तो जेब में पैसा आता है
- वसीम ताशिफ़
घर से जो मेरे सोना या पैसा निकल आता
किस किस से मेरा ख़ून का रिश्ता निकल आता
- अम्बर खरबंदा
चलो माना कि अपनी अहमियत है 'शोख़' दौलत की
ज़माने में मगर हर काम ही पैसा नहीं करता
- परविंदर शोख़
हक़ीक़ी शाइरी दाद-ए-सुख़न से भी हुई महरूम
बिला सर-पैर वाली शाइरी पैसा बनाती है
- साबिर शाह साबिर
यह भी पढ़िए हिंदी टॉप 10 शायरी टॉप 10 शायरों की हिंदी में
ना उन की गुदड़ी में तांबा पैसा ना मनके मालाएं
प्रेम का कासा दर्द की भिक्षा गीत ग़ज़ल दो है कविताएं
- इब्न-ए-इंशा
लोग उसे भगवान कहेंगे
जिस की जेब में पैसे होंगे
- अनवर मसूद
अतराफ़ हमारे लोगों की इक भीड़ थी जब तक पैसा था
ये जेब हुई अब ख़ाली तो सब लोग किनारा करते हैं
- हिदायतुल्लाह ख़ान शम्सी
लेकिन पैसे पर भी थूका जा सकता है
- सौरभ शेखर
उधर वो थे कि थी इक दौलत-ए-बेदार पास उन के
इधर हम थे कि अपनी जेब में पैसा न ढेला था
- हमीद जालंधरी
पास पैसा है नहीं फिर भी जहां में मस्त हूं
ज़िंदगी अपनी किसी फ़नकार की मानिंद है
- अम्बर जोशी
हुआ कैसा असर मासूम ज़ेहनों पर कि बच्चों को
अगर पैसे दिखाओ तो खिलौना छोड़ देते हैं
- अब्बास दाना
लाडले ने ख़त के बदले पैसे भिजवाए मगर
बाप मिलने की तमन्ना दम-ब-दम करता रहा
- सुभाष पाठक ज़िया
दिल ने पूछा जेब में तेरी पैसे हैं
- नासिर अमरोहवी
तन का जोगी मन का साइल मांगे मीठी नींद
रोटी कपड़ा पैसा रख के रोए रात फ़क़ीर
- वहाब दानिश