सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Bus Conductor Hindi Kahani - बस कंडक्टर


Hindi Kahani Bus Conductor  
पढ़े हिंदी कहानी बस कंडक्टर
नागपुर से पिपरिया की बस यात्रा के दौरान घटा वाकया मुझे आज भी भुलाए नहीं भूलता. डिप्टी कलैक्टर रहते हुए बस कंडक्टर के दोनों रूप आज भी मुझे हैरान करते हैं.



Bus Conductor Story in Hindi
मैं नागपुर से छिंदवाड़ा होते हुए पिपरिया आने वाली महाराष्ट्र परिवहन निगम की सरकारी बस में बैठा था. मेरे साथ मेरा छोटा भाई था, जिस के इलाज के सिलसिले में हम लोग नागपुर से लौट रहे थे. बस पूरे 5 घंटे लेट थी. बस तकरीबन पूरी खाली थी. मैं, मेरा भाई, कंडक्टर और मुश्किल से 4-5 मुसाफिर और रहे होंगे. नागपुर से चल कर 10 बजे रात में हम लोग छिंदवाड़ा पहुंचे. छिंदवाड़ा स्टौप पर बस 5 मिनट के लिए रुकी.

बस में सभी कुछकुछ महाराष्ट्रियन टच लिए हुए थे. ड्राइवर और कंडक्टर एकदूसरे से मराठी में बात कर रहे थे. कंडक्टर ने अपनी ड्रैस पहनी हुई थी. कंडक्टर के पास पंच मशीन थी जिस से वह टिकटों पर छेद कर रहा था. यह पंच मशीन एक प्रकार का सिग्नल भी थी कि बस को कब रोकना और कब चलाना है. पूरी बस में पीछे से आगे तक कहीं से भी वह इस लोहे की मशीन को बस के पाइप या कहीं भी जोर से ठोंक देता तो ड्राइवर बस रोक देता था. हमारा सफर बहुत ज्यादा लंबा था और मेरा भाई बीमार होने की वजह से सो रहा था, इस कारण मैं हर चीज का बारीकी से मुआयना कर रहा था.

बस छिंदवाड़ा से चली ही थी कि कंडक्टर ने अपनी पंच मशीन ठोंकी. चौराहे से एक होमगार्ड बस में चढ़ा. मैं आंखें बंद कर के सोचने लगा कि अगले महीने होने वाली राज्य की सिविल सेवा परीक्षा के साक्षात्कार की तैयारी किस तरह करनी है. मैं एमए पूर्वार्द्ध का विद्यार्थी था और मेरा एकमात्र लक्ष्य सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण करना था. मैं ने प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा अच्छी तरह से पास कर ली थी. अब मेरा साक्षात्कार होने वाला था. अपनी तैयारी के प्रति मैं आश्वस्त था और मुझे विश्वास था कि मेरा चयन किसी न किसी पद के लिए हो जाएगा.


इसी बीच कंडक्टर और होमगार्ड के बीच हो रही बहस ने मेरा ध्यान खींचा. होमगार्ड कह रहा था, ‘‘मैं वारंट ले कर गया था, इसलिए मैं टिकट नहीं लूंगा.’’

ये भी पढ़ें- Holi 2020: बुरा तो मानो होली है

बस कंडक्टर कहानी
कंडक्टर ने कहा, ‘‘आप वारंट ले कर भले ही गए हों लेकिन उस का भी किराया आप को बाद में विभाग से मिल जाएगा, टिकट तो आप को लेना ही पड़ेगा.’’

‘‘एक आदमी के टिकट से क्या फर्क पड़ता है? जानता नहीं मैं पुलिसवाला हूं,’’ होमगार्ड कंडक्टर को डराना चाहता था.

कंडक्टर बोला, ‘‘आप कोई भी हों, टिकट तो आप को लेना ही पड़ेगा.’’

कंडक्टर को किसी तरह झुकता न देख वह होमगार्ड उसे डराने लगा और उलटीसीधी बातें कहने लगा जैसे ‘गाड़ी का नंबर मुझे नोट करवाओ, बस का चैसिस नंबर लिखवाओ, गाड़ी के कागज पूरे हैं या नहीं, कल तेरी गाड़ी थाने में खड़ी न करवाई तो कहना, मुझे तू जानता नहीं है, अब इस रूट पर तू बस नहीं चला पाएगा,’ वगैरहवगैरह.

होमगार्ड का व्यवहार बहुत गलत था. कंडक्टर ने टिकट मांग कर गलत नहीं किया था. बस छिंदवाड़ा शहर को छोड़ अब सुनसान इलाके में आ गई थी. मैं पीछे बैठा सब सुन रहा था, सोच रहा था कि इस मामले में कुछ बोला जाए या नहीं. दिमाग कह रहा था कि ऐसे फालतू पचड़ों में पड़ने से चुपचाप बैठे रहना बेहतर है, वहीं दिल कह रहा था कि सचाई के लिए लड़ रहे इस कंडक्टर का साथ देना चाहिए.

अब उन के बीच की बहस अपने चरम पर पहुंच चुकी थी. होमगार्ड न जाने क्याक्या कह रहा था. बस का ड्राइवर बोला, ‘‘जाने दे न, विजय, काय को बहस करता है, थोड़ी दूर की तो बात है,’’ विजय शायद यह सुन ही नहीं रहा था, वह तो अपने कर्तव्य को पूरा करने पर अडिग था. मैं ने देखा, रोड पर दूर सामने की तरफ हलकी रोशनी दिखाई दे रही थी, शायद कोई ढाबा था. कंडक्टर ने भी उस ढाबे को देख लिया था. वह निश्चयात्मक स्वर में होमगार्ड से बोला, ‘‘मैं आखिरी बार पूछ रहा हूं आप टिकट लेंगे या नहीं?’’


होमगार्ड बोला, ‘‘नहीं.’’

बस कंडक्टर हिंदी कहानी औनलाइन
कंडक्टर ने पंच मशीन लोहे के पाइप पर मारी. ‘टनटन’ की जोरदार आवाज हुई और बस रुक गई. कंडक्टर बोला, ‘‘उतरिए, आप नौकरी में हैं इसलिए ढाबे पर छोड़ रहा हूं. दूसरा कोई होता तो जंगल में उतारता.’’

होमगार्ड के पास जवाब नहीं था, वह उतर गया.

बस फिर चल पड़ी थी. मैं कंडक्टर की हिम्मत से प्रभावित था. कोई पौने ग्यारह बजे के लगभग बस एक गांव में रुकी. एक अम्मा बस में चढ़ी थीं, तारतार होती साड़ी, फटा सा सफेद गंदा झोला, बिखरे से सफेद बाल और लाठी के सहारे खड़ी उस की देह यह बताने के लिए काफी थी कि उस की माली हालत अच्छी नहीं थी. कंडक्टर के पूछने पर उस ने नजदीक के किसी गांव का नाम बताया, जहां वह जाना चाहती थी. कंडक्टर ने कहा, ‘‘15 रुपए निकालिए.’’

बूढ़ी अम्मा थोड़ा सा निराश हो गईं क्योंकि उन के पास सिर्फ 12 रुपए थे.

कंडक्टर कहने लगा, ‘‘अम्मा, ऐसा कैसे चलेगा? मैं टिकट बना रहा हूं, 15 रुपए मतलब 15 रुपए.’’

मैं सारी बातें सुन रहा था. मैं ने सोचा, अम्मा का किराया मैं दे दूंगा. इस बीच अम्मा ने अपनी मजबूरी और गरीबी बताई. जाहिर था कि वह सच बोल रही थी.

कंडक्टर बोला, ‘‘आज तो मैं तुम्हारे टिकट का 3 रुपए कम कर देता हूं लेकिन आगे से बस में बैठना तो पूरे 15 रुपए ले कर, समझीं?’’



मैं कंडक्टर की ओर ही देख रहा था. उस ने मुझे देखा और मुसकरा दिया. एक ढाबे पर बस रुकी. वहां मैं ने कंडक्टर से बातचीत की. और उस के कार्यव्यवहार की प्रशंसा की. मैं उस से बहुत प्रभावित था. उस ने अपने बारे में बताया कि उस का नाम विजय है और वह 2 साल से कंडक्टरी कर रहा है. जो भी बस में बैठेगा वह टिकट ले कर ही बैठेगा, बिना टिकट किसी को यात्रा नहीं कराना है. घर में एक बूढ़ी मां है और वह है, 2 लोगों का गुजारा कंडक्टरी की नौकरी में चल जाता है.

बेस्ट स्टोरी इन हिन्दी
मैं ने उस से कहा कि हमेशा ऐसे ही रहना और साथ में यह भी कि न जाने दोबारा जिंदगी में कब मुलाकात हो.

रात करीब 2 बजे हम पिपरिया बस स्टैंड पहुंचे. एकदूसरे से हाथ मिला कर अपनेअपने रास्तों पर रवाना हो गए.

इस घटना के 1 महीने के बाद मेरा इंदौर में इंटरव्यू हुआ जो बहुत अच्छा रहा. मेरा चयन डीएसपी के लिए हो गया. हालांकि आज मैं डिप्टी कलैक्टर के पद पर हूं लेकिन उस वाकये को भूला नहीं हूं और शायद जिंदगीभर भूल नहीं पाऊंगा. आज भी ड्यूटी पर हर वक्त यह कोशिश करता हूं कि मैं डिप्टी कलैक्टर रहते हुए उस कंडक्टर की हिम्मत और गरीबों के प्रति उस के हृदय में बसी ममता को अपने जज्बातों में उतार कर ड्यूटी कर सकूं. कंडक्टर विजय, मैं इस देश के तुम जैसे सच्चे सिपाहियों को सैल्यूट करता हूं.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे