Father's Day Best Hindi Jokes |
Father and Son Funny Sms about Exam
बापू – बेटा कोई गर्लफ्रेंड नहीं है क्या तेरी?
पप्पू- नहीं पापा, मैं इन सब चक्करों में नहीं पड़ता,
बापू- नहीं बेटा आज कल तो सबकी होती है,
पप्पू- हाँ बापू वैसे एक बनाई हुई है,
बापू ने कान के चांटा मारा- साले तभी 3 साल से फेल हो रहा है
Happy Fathers Day Funny Sms
बेटा: पापा, मे पार्टी क लिए अपने दोस्त क घर जा सकता हूँ?
पिताजी: मुझसे मत पूछो, अपनी माँ से पूछो!
माँ: मुझसे मत पूछो, अपने पिताजी से पूछो!
.
.
.
बेटा: ये सला घर है या भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच?
सारे दिन फ़ोन पे चैटिंग करते रहने का नतीजा,
पापा- बेटा क्या कर रहा है?
पप्पू- पापा लगता है वर्षा आने वाली है,
पापा- कुछ पढ़ लिया कर नालायक,
सारे दिन लड़कियों से चैटिंग करता रहता है,
पप्पू- पापा मैं बारिश की बात कर रहा हूँ
बंटू – पापा जरा 500 रुपये देना
पापा – क्या करेगा 500 का ?
बंटू – मेरे सारे दोस्तों का अकाउंट है
मैं भी खुलाऊँगा
पापा – कहाँ पर ?
बंटू –
,
,
,
,
सिगरेट वाले की दुकान पे 🙂 🙂
Father Daughter Funny Sms in Hindi Characters
मिनी- पिताजी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?
पिताजी- मैं क्योंकि मैं तुम्हारा बाप हूं, दूसरे उम्र में भी तुम से बड़ा हूं और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।
मिनी- फिर तो आप जानते होंगे कि अमेरिका की खोज किसने की थी?
पिताजी- कोलम्बस ने की थी।
मिनी- कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगा।
बेटा – मुझे शादी नहीं करनी!! मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी।
Baap Beta Ek Se
पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए – एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे ,
तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए
बेटा: पापा चलो इकठे ही चलते है
पिता : क्यों ?
बेटा: मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है
Papa Ka Bhukamp Hindi Joke
पापा : बेटा कल भूकंप कितनी तीव्रता का आया था ?
बेटा : 8.0 का
पापा : बेटा, अब तो भूकंप के भी नंबर तुझसे ज्यादा आने लगे
बाप : क्यों रो रहे हो बेटा ?
बेटा : टीचर ने मारा
बाप : जरूर तुमने Class में कुछ गलती की होगी
बेटा : नहीं पापा, मैं तो Class में चुपचाप सो रहा था
बेटा शहर से पढाई करके लौटा
बाप – क्या कर रहे हो
बेटा – पापा नहाने जा रहा हूँ
बाप – वो तो ठीक है बेटा
पर आगे क्या सोचा ?
बेटा – बस बाल्टी भर जाये फिर मोटर बंद कर दूंगा
बेटा मुँह चिड़ा के दरवाजे पे बैठ गया
बापू – अबे क्या हो गया ?
बेटा – स्कूल ने निकाल दिया मुझे
बापू – क्यों ?
क्या किया तूने ?
बेटा – अरे मास्टर ने पूछा 3 + 5 कितने होते हैं
मैंने बोला 8
फिर मास्टर बोला 5 + 3 कितने होते हैं
बाबू – रे सुसरे इसमें फर्क क्या है
बेटा – बापू मैंने भी तो यही बोला था बापू बेहोश
Pink Pati Funny Hindi SMS
पापा – बेटा अब तुम काफी बड़ी हो गई हो
अब तुम्हारी शादी कर देते हैं
बेटी – जल्दी करो ना पापा
पापा – तुम्हें कैसा पति चाहिए ?
बेटी शरमाते हुए बोली –
पिंक कलर का
बंटू – पापा जरा 500 रुपये देना
पापा – क्या करेगा 500 का ?
बंटू – मेरे सारे दोस्तों का अकाउंट है
मैं भी खुलाऊँगा
पापा – कहाँ पर ?
बंटू –सिगरेट वाले की दुकान पे
Santa Ka Beta Very Funny Hindi Joke
संता का बेटा एकदम जिन्दा आदमी जैसी तस्वीर बनाता था,
स्कूल के मास्टर- भाईसाहब,
आपका बेटा बड़ा शरारती है,
कल फर्श पे 500 का नोट बना दिया,
उसे उठाने के चक्कर में मेरे नाख़ून ही टूट गए।
संता- मास्टर जी मैं खुद अस्पताल में हूँ,
साले ने बिजली के सॉकेट पे करीना की फोटो बना दी,
सारे होंठ जल गए
मां- अजी सुनते हो, पड़ोस वाले शर्माजी हैं ना?
पापा- क्या हुआ उनको?
मां- अरे, उनके लड़के के गणित में 99 नंबर आए हैं।
पापा- और 1 नंबर कहां गया?
मां- वो हमारा बेटा लेकर आया है।
पापा- मेरा लट्ठ निकाल तो जरा...!
पहले के जमाने में पिताजी किसी फादर्स डे के मोहताज नहीं थे
जब भी उनका मन होता, जूता उठाकर याद दिला देते कि बाप वह हैं।
एक आदमी अपने ससुराल गया...
.
सास ने सात दिन तक उसे...
.
पालक का साग खिलाया...
.
फिर आठवें दिन सास ने पूछा-
बेटा क्या खाओगे...?
.
दामाद - आप बस खेत दिखा दो,
मैं खुद चर आऊंगा...!!!
.
सास ने सात दिन तक उसे...
.
पालक का साग खिलाया...
.
फिर आठवें दिन सास ने पूछा-
बेटा क्या खाओगे...?
.
दामाद - आप बस खेत दिखा दो,
मैं खुद चर आऊंगा...!!!
डॉक्टर मरीज के पीछे भाग रहा था...
.
लोगों ने पूछा - क्या हुआ..?
.
डॉक्टर - चार बार ऐसा हो चुका है...
ये दिमाग का ऑपरेशन करवाने आता है...
और...
.
हर बार बाल कटवा के भाग जाता है...!!!
आज बैठे-बैठे ये सोच रहा था कि...
.
अगर भुट्टे के खेत में बिजली गिर जाए तो...
.
.
सारा खेत पॉपकॉर्न से भर जाएगा...!!!
दुनिया में सबसे ज्यादा संतुष्ट...
.
गंजा आदमी होता है...
.
क्योंकि...
.
.
उसकी कोई 'मांग' ही नहीं होती है...!!!
लाशें बिछा देंगे... लाशें...
.
ऐसा बोलने वालों को मैंने...
.
शादी के बाद...
.
बीवी का बिस्तर बिछाते देखा है...!!!
क्लास में मैडम बोलीं - My teacher पर निबंध लिखकर दिखाओ!
.
.
.
थोड़ी देर में एक लड़के ने खड़े होकर पूछा-
मैडम जी... चुड़ैल को अंग्रेजी में क्या कहते हैं...!!!
इसे भी पढ़ें Father's Day Best Hindi shayri
दाढ़ी बढ़ाने से गर्लफ्रेंड मिल जाती है...
.
.
.
इस एक अफवाह ने सारे लड़कों को
आदिमानव बना रखा है...!!!
पतले लोगों की आधी जिंदगी तो...
.
ये सुनने में ही निकल जाती है कि...
.
.
कुछ खाया-पिया करो...!!!
.
लोगों ने पूछा - क्या हुआ..?
.
डॉक्टर - चार बार ऐसा हो चुका है...
ये दिमाग का ऑपरेशन करवाने आता है...
और...
.
हर बार बाल कटवा के भाग जाता है...!!!
आज बैठे-बैठे ये सोच रहा था कि...
.
अगर भुट्टे के खेत में बिजली गिर जाए तो...
.
.
सारा खेत पॉपकॉर्न से भर जाएगा...!!!
दुनिया में सबसे ज्यादा संतुष्ट...
.
गंजा आदमी होता है...
.
क्योंकि...
.
.
उसकी कोई 'मांग' ही नहीं होती है...!!!
लाशें बिछा देंगे... लाशें...
.
ऐसा बोलने वालों को मैंने...
.
शादी के बाद...
.
बीवी का बिस्तर बिछाते देखा है...!!!
क्लास में मैडम बोलीं - My teacher पर निबंध लिखकर दिखाओ!
.
.
.
थोड़ी देर में एक लड़के ने खड़े होकर पूछा-
मैडम जी... चुड़ैल को अंग्रेजी में क्या कहते हैं...!!!
इसे भी पढ़ें Father's Day Best Hindi shayri
दाढ़ी बढ़ाने से गर्लफ्रेंड मिल जाती है...
.
.
.
इस एक अफवाह ने सारे लड़कों को
आदिमानव बना रखा है...!!!
पतले लोगों की आधी जिंदगी तो...
.
ये सुनने में ही निकल जाती है कि...
.
.
कुछ खाया-पिया करो...!!!