Daaman Shayari Collection, |
Daaman Shayari Collection in Hindi 'दामन' पर शा-यरों के अल्फ़ाज़
न उस के दामन से मैं ही उलझा न मेरे दामन से ये ही अटकी
हवा से मेरा बिगाड़ क्या है जो शम-ए-तुर्बत बुझा रही है
- मुज़्तर ख़ैराबादी
दामन किसी का हाथ से जाता रहा मगर
इक रिश्ता-ए-ख़याल है जो टूटता नहीं
- अज्ञात
यह भी पढ़े Hindi Jokes On Old Age
हुस्न का दामन फिर भी ख़ाली
इश्क़ ने लाखों अश्क बिखेरे
- सूफ़ी तबस्सुम
दामन को ज़रा झटक तो देखो
दुनिया है कुछ और शय नहीं है
- अहमद महफ़ूज़
इश्क़ ने लाखों अश्क बिखेरे
- सूफ़ी तबस्सुम
दामन को ज़रा झटक तो देखो
दुनिया है कुछ और शय नहीं है
- अहमद महफ़ूज़
Daag shayari in hindi,
नज़र बचा के गुज़र जाएँ मुझ से वो लेकिन
मेरे ख़याल से दामन बचा नहीं सकते
- अज्ञात
बरसात थम चुकी है मगर हर शजर के पास
इतना तो है कि आप का दामन भिगो सके
- अहसन यूसुफ़ ज़ई
मेरे ख़याल से दामन बचा नहीं सकते
- अज्ञात
बरसात थम चुकी है मगर हर शजर के पास
इतना तो है कि आप का दामन भिगो सके
- अहसन यूसुफ़ ज़ई
चले जाइए मुझ से दामन बचा कर
तसव्वुर से बच कर कहाँ जाइएगा
- अज्ञात
अपने दामन की कुछ ख़बर है 'मजीद'
सोच कर ख़ुद को पारसा कहिए
-,अब्दुल मजीद ख़ाँ मजीद
तसव्वुर से बच कर कहाँ जाइएगा
- अज्ञात
अपने दामन की कुछ ख़बर है 'मजीद'
सोच कर ख़ुद को पारसा कहिए
-,अब्दुल मजीद ख़ाँ मजीद
Bhamashah ke daaman mein shayari,
तू है बहार तो दामन मिरा हो क्यूँ ख़ाली
इसे भी भर दे गुलों से तुझे ख़ुदा की क़सम
- हादी मछलीशहरी
इसे भी भर दे गुलों से तुझे ख़ुदा की क़सम
- हादी मछलीशहरी
जो बात हिज्र की आती तो अपने दामन से
वो आँसू पोंछता जाता था और मैं रोता था\
- नज़ीर अकबराबादी
वो आँसू पोंछता जाता था और मैं रोता था\
- नज़ीर अकबराबादी