![]() |
Hindi Result Shayari |
Hindi Result Shayari नतीजों पर शायरी ... Hindi Result Shayari, नतीजों पर शायरी सबसे अच्छे नतीजे शायरी, Result shayari status,नतीजे शायरी, किसी के लिए कितना भी करो शायरी, नतीजे शायरी, Result quotes in hindi,
खुशकिस्मत स्टेटस हिंदी,
ताने मारने वाले स्टेटस,
मुसीबत के वक्त की शायरी,
अक्सर लोग भूल जाते है शायरी, Result shayari in english नतीजे शायरी,
हिंदी शायरी एच
नतीजा देखिए कुछ दिन में क्या से क्या निकल आया
कहीं पे बीज बोया था कहीं पौधा निकल आया
-नवाज़ असीमी
मिरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा
- अमीर क़ज़लबाश
कहीं पे बीज बोया था कहीं पौधा निकल आया
-नवाज़ असीमी
मिरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा
- अमीर क़ज़लबाश
Result quotes in hindi,
रास्ता सोचते रहने से किधर बनता है
सर में सौदा हो तो दीवार में दर बनता है
-जलील आली
सर में सौदा हो तो दीवार में दर बनता है
-जलील आली
यह भी पढ़े: घटाओं पर शायरी
ऐ मौज-ए-बला उन को भी ज़रा दो चार थपेड़े हल्के से
कुछ लोग अभी तक साहिल से तूफ़ाँ का नज़ारा करते हैं
-मुईन अहसन जज़्बी
कुछ लोग अभी तक साहिल से तूफ़ाँ का नज़ारा करते हैं
-मुईन अहसन जज़्बी
गुफ़्तुगू देर से जारी है नतीजे के बग़ैर
इक नई बात निकल आती है हर बात के साथ
-ऐतबार साजिद
मुसीबत के वक्त की शायरी,
ख़ूब नासेह की नसीहत का नतीजा निकला
हम ने अश्कों को सँभाला तो कलेजा निकला
-रहमत क़रनी
हम ने अश्कों को सँभाला तो कलेजा निकला
-रहमत क़रनी
अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल
हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया
-जिगर मुरादाबादी
वफ़ा का लाज़मी था ये नतीजा
सज़ा अपने किए की पा रहा हूँ
- हफ़ीज़ जालंधरी
हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया
-जिगर मुरादाबादी
वफ़ा का लाज़मी था ये नतीजा
सज़ा अपने किए की पा रहा हूँ
- हफ़ीज़ जालंधरी
Hindi result shayari,
दिल के मुआमले में नतीजे की फ़िक्र क्या
आगे है इश्क़ जुर्म-ओ-सज़ा के मक़ाम से
- साहिर लुधियानवी
तुम जो पर्दे में सँवरते हो नतीजा क्या है
लुत्फ़ जब था कि कोई देखने वाला होता
- जलील मानिकपूरी
कहूँ कुछ उन से मगर ये ख़याल होता है
शिकायतों का नतीजा मलाल होता है
- क़मर बदायुनी
उठो ये मंज़र-ए-शब-ताब देखने के लिए
कि नींद शर्त नहीं ख़्वाब देखने के लिए
-इरफ़ान सिद्दीक़ी
आगे है इश्क़ जुर्म-ओ-सज़ा के मक़ाम से
- साहिर लुधियानवी
तुम जो पर्दे में सँवरते हो नतीजा क्या है
लुत्फ़ जब था कि कोई देखने वाला होता
- जलील मानिकपूरी
कहूँ कुछ उन से मगर ये ख़याल होता है
शिकायतों का नतीजा मलाल होता है
- क़मर बदायुनी
उठो ये मंज़र-ए-शब-ताब देखने के लिए
कि नींद शर्त नहीं ख़्वाब देखने के लिए
-इरफ़ान सिद्दीक़ी
Result shayari in hindi,
गुमशुदगी ही अस्ल में यारो राह-नुमाई करती है
राह दिखाने वाले पहले बरसों राह भटकते हैं
-हफ़ीज़ बनारसी
राह दिखाने वाले पहले बरसों राह भटकते हैं
-हफ़ीज़ बनारसी
जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर
ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की
-जमील मज़हरी
वक़्त की गर्दिशों का ग़म न करो
हौसले मुश्किलों में पलते हैं
-महफूजुर्रहमान आदिल
Result shayari 2 lines,
हज़ार बर्क़ गिरे लाख आंधियाँ उट्ठें
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं
- साहिर लुधियानवी
थमते थमते थमेंगे आंसू
रोना है कुछ हंसी नहीं है
- बुध सिंह कलंदर
ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की
-जमील मज़हरी
वक़्त की गर्दिशों का ग़म न करो
हौसले मुश्किलों में पलते हैं
-महफूजुर्रहमान आदिल
Result shayari 2 lines,
हज़ार बर्क़ गिरे लाख आंधियाँ उट्ठें
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं
- साहिर लुधियानवी
थमते थमते थमेंगे आंसू
रोना है कुछ हंसी नहीं है
- बुध सिंह कलंदर
Result shayari,
जो कोई आवे है नज़दीक ही बैठे है तिरे
हम कहां तक तिरे पहलू से सरकते जावें
- मीर हसन
ये धूप तो हर रुख़ से परेशां करेगी
क्यूं ढूंढ़ रहे हो किसी दीवार का साया
- अतहर नफ़ीस
हम कहां तक तिरे पहलू से सरकते जावें
- मीर हसन
ये धूप तो हर रुख़ से परेशां करेगी
क्यूं ढूंढ़ रहे हो किसी दीवार का साया
- अतहर नफ़ीस
Result shayari, result shayari 2 lines, result shayari in hindi, result shayari urdu, result shayari dp, result shayari pic, result up board 2020, result 2020 up board, नतीजा शायरी, नतीजा शायरी 2 लाइन्स, नतीजा शायरी इन हिंदी