शेरों-शायरी मैं आज 'जुर्म' पर कहे गए शेर |
Jurm Par Shayari जुर्म कोई भी कर सकता है, अगर कोई यह कहता है कि वह कभी गलत करता ही नहीं तो समझिए कि वह झूठ बोल रहा है। शेरों-शायरी की श्रृंखला में आज हम पाठकों के लिए पेश कर रहे हैं ‘जुर्म’ पर कुछ शायरों के अल्फ़ाज-
इस शहर में चलती है हवा और तरह की
जुर्म और तरह के हैं सज़ा और तरह की
- मंसूर उस्मानी
जुर्म और तरह के हैं सज़ा और तरह की
- मंसूर उस्मानी
वो ख़्वाब क्या था कि जिस की हयात है ताबीर
वो जुर्म क्या था कि जिस की सज़ा है तन्हाई
-ज़िया जालंधरी
जुल्म शायरी इन हिंदी, |
लोग समझे अपनी सच्चाई की ख़ातिर जान दी
वर्ना हम तो जुर्म का इक़रार करने आए थे
-ज़फ़र गौरी
जुर्म में हम कमी करें भी तो क्यूँ
तुम सज़ा भी तो कम नहीं करते
-जौन एलिया
तुम सज़ा भी तो कम नहीं करते
-जौन एलिया
एक मैं ने ही उगाए नहीं ख़्वाबों के गुलाब
तू भी इस जुर्म में शामिल है मिरा साथ न छोड़
-मज़हर इमाम
Jurm shayari, zulm shayari, ज़ुल्म
शायरी, gunah shayari, saza shayari,गुनाह शायरी, crime shayari
hindi,सज़ा शायरी, zulm shayari in hindi,जुर्म शायरी इन हिंदी jurm shayari in hindi, जुर्म शायरी, क्राइम शायरी, जुल्म शायरी इन हिंदी,
गुनाह शायरी Crime shayar. |
बेहतर दिनों की आस लगाते हुए 'हबीब'
हम बेहतरीन दिन भी गँवाते चले गए
-हबीब अमरोहवी
पेश तो होगा अदालत में मुक़दमा बे-शक
जुर्म क़ातिल ही के सर हो ये ज़रूरी तो नहीं
-अज्ञात
मुझे दिल की ख़ता पर 'यास' शर्माना नहीं आता
पराया जुर्म अपने नाम लिखवाना नहीं आता
जुर्म क़ातिल ही के सर हो ये ज़रूरी तो नहीं
-अज्ञात
मुझे दिल की ख़ता पर 'यास' शर्माना नहीं आता
पराया जुर्म अपने नाम लिखवाना नहीं आता
जुदा किसी से किसी का ग़रज़ हबीब न हो
ये दाग़ वो है कि दुश्मन को भी नसीब न हो
-नज़ीर अकबराबादी
क्यूं तेरे दौर में महरूम-ए-सज़ा हूं कि मुझे
जुर्म पर नाज़ सही जुर्म से इंकार कहाँ
-अज्ञात
जुर्म पर नाज़ सही जुर्म से इंकार कहाँ
-अज्ञात
मेरे जुर्मों का कुछ हिसाब तो है
तेरे ही रहम का हिसाब नहीं
-नादिर शाहजहाँ पुरी
यहाँ लब खोलना भी जुर्म है
यहाँ पर जब कभी आओ
-बुशरा एजाज़
कुछ रिवायात की गवाही पर
कितना जुर्माना मैं भरूँ साहब
-जावेद अख़्तर
कितना जुर्माना मैं भरूँ साहब
-जावेद अख़्तर
zulm shayari in hindi, |
देखा तो सब के सर पे गुनाहों का बोझ था
ख़ुश थे तमाम नेकियाँ दरिया में डाल कर
- मोहम्मद अल्वी
कह दूँगा साफ़ हश्र में पूछेगा गर ख़ुदा
लाखों गुनह किए तिरी रहमत के ज़ोर पर
-अज्ञात
समझे थे आस्तीन छुपा लेगी सब गुनाह
लेकिन ग़ज़ब हुआ कि सनम बोलने लगे
- हुसैन ताज रिज़वी
लेकिन ग़ज़ब हुआ कि सनम बोलने लगे
- हुसैन ताज रिज़वी
वो कौन हैं जिन्हें तौबा की मिल गई फ़ुर्सत
हमें गुनाह भी करने को ज़िंदगी कम है
- आनंद नारायण मुल्ला