Google Pixel 5 Pixel 4a 5g Launching Today How To Watch Live Stream |
Google Pixel 5 और Google Pixel 4a 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग आज होने वाली है। इन दोनों स्मार्टफोन की लॉन्चिंग एक वर्चुअव इवेंट में होगी जिसे ‘Launch Night In' नाम दिया गया है। इन दोनों फोन के अलावा इस इवेंट में एक नया स्मार्ट स्पीकर और एक क्रोमकास्ट भी लॉन्च होने वाला है। इवेंट का आयोजन रात 11.30 बजे होगा। इवेंट को गूगल के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।
Google Pixel 5 को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन में 4080mAh की बैटरी मिलेगी जो 18वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ में रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली पंचहोल डिस्प्ले मिलेगी। इस फोन की कीमत 54,000 रुपये के करीब हो सकती है।
पिक्सल-5 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। Google Pixel 5 में 6 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले मिल सकती है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 11 मिलेगा। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन मिलेगा। इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मिलेगा।
ये भी पढ़ें - Amazon ने लॉन्च किया बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम
अब जहां तक कैमरे का सवाल है तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें मेन कैमरा 12.2 मेगापिक्सल का होगा, वहीं दूसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का होगा जो कि एक वाइड एंगल लेंस होगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है जिसमें सोनी का IMX355 सेंसर होगा। फोन में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। फोन में 5जी का सपोर्ट मिलेगा।
Google Pixel 4a 5G की कीमत
लीक रिपोर्ट के मुताबिक Google Pixel 4a 5G की कीमत करीब 37,000 रुपये हो सकती है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें भी एंड्रॉयड 11 मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले का पैनल ओएलईडी का होगा और रिफ्रेश रेट 60Hz, हालांकि एचडीआर का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 3885mAh की बैटरी है होगी जो 18वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।