Tata Sky Binge Plus Set Top Box Tata Sky Binge+ की कीमत में हुई 3,000 रुपये की कटौती, जानें नई कीमत और फीचर्स
Tata Sky अपने Tata Sky Binge+ सेटटॉप बॉक्स में कटौती कर दी है। टाटा स्काई बिंज प्लस को अब 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि मौजूदा ग्राहक 2,499 रुपये में अपग्रेड कर सकते हैं। पहले इसकी कीमत 3,999 रुपये थी और इसे इसी साल जनवरी में 5,999 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था। टाटा स्काई की आधिकारिक वेबसाइट पर नई कीमत को देखा जा सकता है।
Tata Sky Binge+ 3,000 |
टाटा स्काई के इस ऑफर पर कंपनी के चीफ कमर्शियल एंड कंटेंट ऑफिसर पल्लवी पूरी ने कहा, 'आज कंटेंट कंजप्शन का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। यूजर्स एक ही इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म पर लिनीयर टीवी ओटीटी कंटेंट का लाभ उठाना चाहते हैं। टाटा स्काई बिंज प्लस एंड्रॉयड टीवी को सपोर्ट करता है और बिना किसी अतिरिक्त शुल्क कई प्रीमियम ओटीटी एप्स का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन देता है। नए ऑफर के साथ हमने त्यौहारी सीजन में ग्राहकों को लुभाने का फैसला लिया है।
Tata Sky Binge Plus Set Top Box |
Tata Sky Binge+ के इस ऑफर के तहत नए ग्राहकों को छह महीने तक टाटा स्काई बिंज का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा। इस सब्सक्रिप्शन में Disney+ Hotsar, SunNXT, Hungama Play, Shemaroo और Eros Now जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा। कंपनी अपने ग्राहकों को तीन महीने के लिए अमेजन प्राइम का भी सब्सक्रिप्शन दे रही है। सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद ग्राहकों को हर महीने 249 रुपये देने होंगे, वहीं अमेजन के लिए हर महीने 129 रुपये देने होंगे। वहीं टाटा स्काई के मौजूदा ग्राहक भी 2,999 रुपये में मल्टी टीवी कनेक्शन के लिए बिंजप्लस में अपग्रेड कर सकते हैं। पहले इसके लिए 3,999 रुपये देने होते थे।
यह भी पढ़े Jokes Quotes In Hindi
बता दें कि इसी साल जनवरी में टाटा स्काई ने Tata Sky Binge+ को भारत में पेश किया था। Tata Sky Binge+ एक एंड्रॉयड सेटटॉप बॉक्स है। टाटा स्काई बिंज प्लस में एंड्रॉयड का सपोर्ट होने के कारण यूजर्स इस सेटटॉप बॉक्स के जरिए सैटेलाइट चैनल और ओटीटी एप्स जैसे अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स देखने का मौका मिलेगा।
Tata Sky Binge+ एक एंड्रॉयड सेटटॉप बॉक्स |
Tata Sky Binge+ की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड पाई 9.0 का सपोर्ट है। कंपनी ने अपने इस सेटटॉप बॉक्स के बारे में कुछ खास जानकारी अभी नहीं दी है। इसके साथ मिलने वाले रिमोट में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा। ऐसे में आप बोलकर टीवी को कंट्रोल कर सकेंगे। ओटीटी एप्स को देखने के लिए इंटरनेट का भी सपोर्ट मिलेगा।
यह भी पढ़े रामधारी सिंह 'दिनकर' के 10 चुनिंदा कोट्स