दिल को आने लगा बस आप का ख़याल शायरी |
Heart Touching Thoughts in Hindi Shayari | 2 line thought shayari jo Aapke ke dil ki gahrayo deep thought shayari ko chhu jane wali nice thought shayari in hindi दिल को आने लगा बस आप का ख़याल शायरी
दिल को आने लगा बसने का ख़याल
आग जब घर को लगा दी हम ने
- बाक़ी सिद्दीक़ी
इसी ख़याल से पलकों पे रुक गए आँसू
तिरी निगाह को शायद सुबूत-ए-ग़म न मिले
- वसीम बरेलवी
deep thought shayari in hindi |
हर घड़ी तेरा तसव्वुर हर नफ़स तेरा ख़याल
इस तरह तो और भी तेरी कमी बढ़ जाएगी
- भारत भूषण पन्त
ख़याल जिस का था मुझे ख़याल में मिला मुझे
सवाल का जवाब भी सवाल में मिला मुझे
- मुनीर नियाज़ी
2 line thought shayari in hindi
तिरे ख़याल में मैं हूँ मिरे ख़याल में तू
मिरे बग़ैर तिरी दास्ताँ रहे न रहे
- अबु मोहम्मद वासिल बहराईची
मिरा ख़याल तिरी चुप्पियों को आता है
तिरा ख़याल मिरी हिचकियों को आता है
- कुमार विश्वास
Shayari on thought
ले उड़ा फिर कोई ख़याल हमें
साक़िया साक़िया सँभाल हमें
- अहमद फ़राज
ये ख़याल था कभी ख़्वाब में तुझे देखते
कभी ज़िंदगी की किताब में तुझे देखते
- तारिक़ नईम
देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है
- अज्ञात
nice thought shayari in hindi
फ़िक्रों को चीरते हुए तेरे ख़याल ने
टूटे हुए बदन में नया दिल लगा दिया
- महमूद इश्क़ी
मिरा ख़याल नहीं है तो और क्या होगा
गुज़र गया तिरे माथे से जो शिकन की तरह
- कमाल अहमद सिद्दीक़ी
तेरे ख़याल के दीवार-ओ-दर बनाते हैं
हम अपने घर में भी तेरा ही घर बनाते हैं
- जमीलुद्दीन आली
यह भी पढ़े Two Line Pata Shayari