Visaal E Shayari Collection In Hindi |
'विसाल' पर कहे शायरों के अल्फ़ाज़ मैं बेहतरीन शायरी कलेक्शन तैमूर हसन ki shayari, शुजा ख़ावर shayari in hindi aur जाफ़र अब्बास vasl e yaar shayari visaal e yaar shayari मिर्ज़ा ग़ालिब vasl shayari rekhta wisal e yaar poetry
हिज्र बख़्शा कभी विसाल दिया
इश्क़ ने जो दिया कमाल दिया
- तैमूर हसन
आरज़ू-ए-विसाल क्या करते
हम से कोई सवाल क्या करते
- मन्मोहन आलम
बरपा तिरे विसाल का तूफ़ान हो चुका
दिल में जो बाग़ था वो बयाबान हो चुका
- शुजा ख़ावर
हिज्र अपनी तरफ़ से है वर्ना
उस तरफ़ से विसाल में सब हैं
- रज़ा अज़ीमाबादी
अब फ़िराक़-ओ-विसाल बार हुए
उम्र गुज़री है बे-क़रार हुए
- जाफ़र अब्बास
तिरा विसाल बड़ी चीज़ है मगर ऐ दोस्त
विसाल को मिरी दुनिया-ए-आरज़ू न बना
- फ़िराक़ गोरखपुरी
ज़रा विसाल के बाद आइना तो देख ऐ दोस्त
तिरे जमाल की दोशीज़गी निखर आई
- फ़िराक़ गोरखपुरी
गुज़र चुका है ज़माना विसाल करने का
ये कोई वक़्त है तेरे कमाल करने का
- मोहसिन असरार
अभी से तुझ को पड़ी है विसाल की मिरी जाँ
अभी तो हिज्र ने उन्वान ही नहीं पाया
- अब्दुर्रहमान मोमिन
ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल-ए-यार होता
अगर और जीते रहते यही इंतिज़ार होता
- मिर्ज़ा ग़ालिब