सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ग्लोबल लिस्ट हुआ Redmi Note 11 4G वेरिएंट IMDA और EEC साइट पर Redmi Note 11 4G, जल्द होगा लॉन्च!

Redmi Note 11 4G स्पेसिफिकेशंस and Price


नवंबर महीने में Redmi Note 11 4G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। वहीं, अब जल्द ही फोन को ग्लोबल मार्केट में भी दस्तक दे सकता है। फोन कथित रूप से कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्ट हो चुका है, जो कि फोन के तुरंत लॉन्च की ओर इशारा करते हैं। बता दें, ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला रेडमी नोट 11 4जी फोन चीन में लॉन्च हो चुके वेरिएंट से थोड़ा अलग होगा। ग्लोबली फोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है जबकि चीनी मार्केट में इस फोन को मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था।

Redmi Note 11 4G स्पेसिफिकेशंस and Price
Redmi Note 11 4G स्पेसिफिकेशंस and Price






Redmi Note 11 4G  full details in hindi
Mysmartprice की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Redmi Note 11 4G स्मार्टफोन को Singapore (IMDA) साइट पर मॉडल नंबर 2201117SG के साथ और Eurasian Economic Area (EEC) साइट पर लिस्ट हुआ है। इससे मालूम चलता है कि यह फोन जल्द ही सिंगापुर मार्केट में लॉन्च होगा। यह फोन अन्य मार्केट्स में भी लॉन्च हो सकता है, जिसमें भारत भी शामिल है।

हालांकि, इन लिस्टिंग के जरिए फोन के लॉन्च के अलावा अन्य किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।

जैसे कि हमने बताया रेडमी नोट 11 4जी फोन नवंबर महीने में चीन में लॉन्च किया जा चुका है, जोकि Redmi 11 Note 5G का एक किफायती विकल्प है। हालांकि, ग्लोबल लॉन्च होने वाला फोन चीन में लॉन्च हुए मॉडल्स से थोड़ा अलग होगा। पुरानी रिपोर्ट्स की मानें, तो ग्लोबल वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि चीनी वेरिएंट मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर से लैस था।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत में यह फोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आएगा, जो होंगे 4 जीबी  64 जीबी, 4 जीबी + 128 जीबी और 6 जीबी + 128 जीबी। साथ ही कलर ऑप्शन में भी ग्राहकों को तीन विकल्प मिलेंगे, जो होंगे- Graphite Gray, Twilight Blue और Star Blue। हालंकि, रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मार्केट के आधार पर अलग भी पेश किए जा सकते हैं।
 
Redmi Note 11 4G स्पेसिफिकेशंस
चीनी वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो डुअल सिम (नैनो) रेडमी नोट 11 4जी फोन Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 चलाता है। फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। फोन में 180 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट और 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, रेडमी नोट 11 4जी फोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है जिसके साथ 6GB तक LPDDR4x रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सेल सेंसर दिया गया है।

फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी EMMC 5.1 तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही