Selected Shayari Collection Of Naseer Turabi 'नसीर तुरबी' बेस्ट हिंदी षायरी Naseer Turabi Ke Sher on Hindishayarih
'नसीर तुरबी' बेस्ट हिंदी षायरी Naseer Turabi Ke Sher
Best Hindi shayari of नसीर तुरबी In hindi
Best Hindi shayari of नसीर तुरबी In hindi |
फूल की तरह महकता हूँ तिरी याद के साथ
ये अलग बात कि मैं तुझ से ख़फ़ा हो जाऊँ
मैं इक शजर की तरह रह-गुज़र में ठहरा हूँ
थकन उतार के तू किस तरफ़ रवाना हुआ
तुझे अभी से पड़ी है कि फ़ैसला हो जाए
न जाने कब से यहाँ वक़्त टल रहा है मियाँ
'नसीर तुरबी' बेस्ट हिंदी षायरी |
अदावतें थीं, तग़ाफ़ुल था, रंजिशें थीं बहुत
बिछड़ने वाले में सब कुछ था, बेवफ़ाई न थी
मिलने की तरह मुझ से वो पल भर नहीं मिलता
दिल उस से मिला जिस से मुक़द्दर नहीं मिलता
मिरे मौसमों के भी तौर थे मिरे बर्ग-ओ-बार ही और थे
मगर अब रविश है अलग कोई मगर अब हवा कोई और है
आँख वीरान सही फिर भी अँधेरों को 'नसीर'
रौशनी बन के मिरे दिल में उतर जाना था
कोई आवाज़ न आहट न ख़याल ऐसे में
रात महकी है मगर जी है निढाल ऐसे में
इस कड़ी धूप में साया कर के
तू कहाँ है मुझे तन्हा कर के
शहर में किस से सुख़न रखिए किधर को चलिए
इतनी तन्हाई तो घर में भी है घर को चलिए