सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Honor X9 Launched with 4800 mAh Battery, 120Hz Display: हॉनर X9 48MP कैमरा, Honor X9 की कीमत क्‍या है ? | HindiShayariH

Honor X9 Launched with 48MP Camera, 4800 mAh Battery, 120Hz Display हॉनर X9 48MP कैमरा, 4800 एमएएच बैटरी, 120Hz डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च Honor X9 की कीमत 

Honor X9 Launched with 48MP Camera, 4800 mAh Battery, 120Hz Display हॉनर X9 48MP कैमरा, 4800 एमएएच बैटरी, 120Hz डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च
हॉनर X9 48MP कैमरा


 इंडियन स्‍मार्टफोन मार्केट में ऑनर (हॉनर X9) ने खुद को कुछ समेटा हुआ है, लेकिन कंपनी अपने होम मार्केट चीन समेत कई देशों में प्रोडक्‍ट लॉन्‍च कर रही है। इस महीने की शुरुआत में हमने आपको बताया था कि कंपनी ने सऊदी अरब में Honor X8 को लॉन्‍च किया है। यह स्‍मार्टफोन स्‍नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है। अब कंपनी ने एक और डिवाइस Honor X9 को अनवील किया है। इसे मलयेशिया में लाया गया है। Honor X9 कई खूबियों के साथ आती है, जिनमें 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट वाला डिस्‍प्‍ले शामिल है। फोन में स्‍नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है, जो Honor X8 के मुकाबले अच्‍छा अपग्रेड है। इसे 4800mAh बैटरी और 48 मेगापिक्‍सल के ट्रिपल कैमरा सेटअप से पैक किया गया है। 


Honor X9 की कीमत क्‍या है, इस बारे में फ‍िलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। सेल शुरू होने पर यूजर्स इसे 

मिडनाइट ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और ओशन ब्लू जैसे कलर ऑप्‍शन में खरीद सकेंगे। यह भी खबरें हैं कि कंपनी बहुत जल्‍द Honor X7 को ग्‍लोबल मार्केट्स में उतार सकती है। यह चीन में पेश किए गए Honor X30i का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। वहीं, हॉनर X9 स्‍मार्टफोन को Honor X30 के ग्‍लोबल वर्जन के रूप में लाया गया है। यह पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्‍च किया गया था। 


बात करें हॉनर X9 के फीचर्स की, तो फोन में 6.81 इंच का IPS LCD पैनल है, जिसके बीच में पंच-होल है। यह 1080 x 2388 पिक्सल का फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्‍फी कैमरा है, जबक‍ि बैक पैनल में 48 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल ही डेप्‍थ कैमरा दिया गया है। 


जैसा कि हमने आपको बताया Honor X9 को स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर की ताकत मिलती है। इसे 8 जीबी रैम और 182 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट है। डिवाइस एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर मैजिक यूआई 4.2 की लेयर पर चलता है। इसमें 4,800mAh की बैटरी है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्‍योरिटी के नजरिए से य‍ह डिवाइस फेस अनलॉक के अलावा साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर के साथ आती है। डुअल सिम स्‍लॉट इसमें दिया गया है। यह 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करती है, जो आज यूजर्स की प्रमुख डिमांड है। 





maruti-suzuki-1st-electric-car




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे