Recipe of Besan ki Baati | अपने दोस्त और प्रिये जनो को बना के खिलाये बेसन की बाटी (Besan ki Baati ), अगर आप भी किटी पार्टी में अपनी दोस्तों के लिए हेल्दी और टेस्टी रेसिपी बनाना चाहती हैं तो ये रेसिपी आपके काम की है. बाजरा मेथी परांठा बनाना बेहद आसान है. इसे आप अपनी फैमिली के लिए कभी भी बनाकर परोस सकती हैं.
सामग्री में चाहिए
2 कप बाजरे का आटा
1/2 कप मेथी कटी
1 छोटा टुकड़ा अदरक
1 हरीमिर्च कटी
ये भी पढ़ें- मटन क्रैनबेरी पुलाव कैसे बनाये
1/4 कप दही
2 छोटे चम्मच तेल
नमक स्वादानुसार.
बिधि
बनाने का तरीका बाजरे के आटे को छान लें. अदरक और हरीमिर्च को पीस लें. बाजरे के आटे में पिसा अदरक, हरीमिर्च, मेथी, तेल और नमक डाल कर दही के साथ आटा गूंध लें. इस आटे की लोइयां बना कर रोटियां बना लें. गरम तवे पर तेल लगा कर दोनों तरफ से सेंकें. गरमगरम परांठे सब्जी के साथ परोसें.
अगर आप को वैक्सिंग (Besan ki Baati Hindi Recipe ) पोस्ट पसंद आया तो प्लीज शेयर कर दीजिये